30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मैदान दीजिए, देंगे भाईचारा का पैगाम

मुजफ्फरपुर: मोहब्बत का पैगाम इंसाफ पसंद लोगों के बीच बांटना है. एमआइटी या पुलिस लाइन दोनों में से एक मैदान दीजिए. तीन मार्च को राजद की रैली पूर्व से प्रस्तावित है. जिला प्रशासन को कोई एक मैदान आवंटित करना होगा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आगमन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने स्थानीय […]

मुजफ्फरपुर: मोहब्बत का पैगाम इंसाफ पसंद लोगों के बीच बांटना है. एमआइटी या पुलिस लाइन दोनों में से एक मैदान दीजिए. तीन मार्च को राजद की रैली पूर्व से प्रस्तावित है. जिला प्रशासन को कोई एक मैदान आवंटित करना होगा.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आगमन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने स्थानीय नेताओं के साथ स्थिति की समीक्षा की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने की. श्री पूर्वे ने कहा, पार्टी कार्यकर्ता रैली के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूर्व से ही आग्रह कर रहे हैं. तीन मार्च को प्रमंडलीय रैली पहले से ही निर्धारित है. पुलिस लाइन या एमआइटी दोनों में एक मैदान के लिए आवेदन दिया. सभा को सफल बनाने के लिए 21 सदस्यीय टीम गठित कर ली गई है.

यह रैली ऐतिहासिक होगी. पूर्व मंत्री राम परीक्षण साहू ने कहा, रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता अभी से एकजुट हो गये हैं. पूर्व मंत्री राम विचार राय ने कहा, चुनाव के समय एक दिन में विभिन्न राजनीतिक दल कई सभाएं करती है. प्रदेश प्रवक्ता डॉ एकबाल मो. शमी ने कहा, राजनीतिक दल के नेता जिला प्रशासन से पूछकर रैली या सभा की तिथि निर्धारित नहीं करते. हमें कोई एक मैदान मिले भाईचारा का पैगाम देंगे. इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ कुमकुम राय, पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान, डॉ सुरेंद्र यादव, चितरंजन गगन, जय शंकर प्रसाद यादव, शेखर सहनी, कपिल देव राम, बाली सहनी, शिल्पा चौधरी, शिवचंद्र राय, चक्रधर पासवान, केदार सहनी, चंदन यादव, रमेश गुप्ता, प्रभात किरण, अनिल महतो ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें