पीएम पर नारेबाजी से भड़के
Advertisement
एटीएम की लाइन में लगे लोगों की मदद को पहुंचे थे कांग्रेस नेता
पीएम पर नारेबाजी से भड़के लोग, कांग्रेसियों को भगाया एसबीआइ रेडक्रॉस एटीएम के बाहर कतार में खड़े लोगों ने कांग्रेस िजलाध्यक्ष को खदेड़ िदया. मुजफ्फरपुर : नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध जिला कांग्रेस के नेताओं पर भारी पड़ा. उन्हें एटीएम की लाइन में लगे लोगों ने मौके से भागने को मजबूर कर दिया. […]
लोग, कांग्रेसियों को भगाया
एसबीआइ रेडक्रॉस एटीएम के बाहर कतार में खड़े लोगों ने कांग्रेस िजलाध्यक्ष को खदेड़ िदया.
मुजफ्फरपुर : नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध जिला कांग्रेस के नेताओं पर भारी पड़ा. उन्हें एटीएम की लाइन में लगे लोगों ने मौके से भागने को मजबूर कर दिया. हुआ यू कि सोमवार को दिन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह, पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव के नेतृत्व में पार्टी सदस्यों का दल रेडक्रास में एसबीआइ के एटीएम पर पहुंचा. ये लोग हाथ में कांग्रेस पार्टी का बैनर लिये थे. इनके साथ डिस्पोजिबुल ग्लास व पानी था. ये लोग लाइन में लगे लोगों को पानी देने लगे. यहां तक तो सही था, लेकिन इसी बीच इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया, जो घंटों से
पीएम पर नारेबाजी
लाइन में लगे लोगों को रास नहीं आया. उन लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया, तो कांग्रेस नेताओं को परेशानी होने लगी. देखते ही देखते लाइन में लगे गोलबंद हो गये. अपना विरोध बढ़ता देख कांग्रेस के नेता मौके से निकलने लगे. अगले चंद मिनट में सभी नेता मौके से चले गये. इस बीच लाइन में लगे लोगों ने इन नेताओं की हूटिंग भी शुरू कर दी. यह पूरा वाकया दिन में लगभग डेढ़ बजे दिन का है.
लाइन में लगे लोगों को पिला रहे थे पानी, इसी दौरान करने लगे नारेबाजी
नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे से भड़के लाइन में लगे लोग
लगने लगा मोदी जिंदाबाद का नारा, विरोध देख मौके से भागे कांग्रेस नेता
नारेबाजी करनेवालों में पूर्व मंत्री व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement