Advertisement
मातम में बदलीं खुशियां: छठ में डूबने से 47 की मौत
पटना \मुजफ्फरपुर: राज्य के कई हिस्सों में छठ महापर्व की खुशियां मातम में बदल गयीं. छठ पर्व के दौरान अलग-अलग जिलों में डूबने से 47 लोगों की मौत हो गयी. सबसे अधिक पटना जिले के िवभिन्न प्रखंडों में 11 लोगों की मौत डूबने से हुई. वहीं मुजफ्फरपुर में छह, समस्तीपुर में चार, पूर्णिया में तीन, […]
पटना \मुजफ्फरपुर: राज्य के कई हिस्सों में छठ महापर्व की खुशियां मातम में बदल गयीं. छठ पर्व के दौरान अलग-अलग जिलों में डूबने से 47 लोगों की मौत हो गयी. सबसे अधिक पटना जिले के िवभिन्न प्रखंडों में 11 लोगों की मौत डूबने से हुई. वहीं मुजफ्फरपुर में छह, समस्तीपुर में चार, पूर्णिया में तीन, खगड़िया में तीन, दरभंगा में तीन, सहरसा व कटिहार में दो, बक्सर में दो, बेगूसराय में दो, जबकि मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर, अररिया, किशनगंज व भागलपुर, मधुबनी, सारण व गया में एक की मौत हो गयी. पटना के दुल्हिनबाजार में प्रखंड के इचीपुर गांव के समीप पुनपुन नदी घाट पर छठ पूजा में अर्घ के दौरान नदी में स्नान करते समय डूबने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी.
बिक्रम में कनपा स्थित सोन नहर घाट पर सुबह अर्घदान के दौरान नहर में डूबने से प्रदूमन कुमार ( 14 वर्ष ) नामक किशोर की मौत हो गयी. इसके अलावा मनेर में एक व फुलवारीसरीफ के संपतचक में दो, बाढ़ में तीन, अथमलगोला में एक, खुशरूपुर में भी एक लोग की डूबने मौत हो गयी. खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव में सोमवार की सुबह बागमती नदी में स्नान के दौरान तीन किशोर डूब गये. तीनों किशोर भरपुरा गांव के रहने वाले थे. पूर्णिया में धमका नहर में डूब रहे तीन बच्चे को बचाने के क्रम में 16 वर्षीय राकेश कुमार की मौत हो गयी. रघुवंश नगर ओपी क्षेत्र में 17 वर्षीय रंजीत मंडल नहर में डूब गया जबकि रुपौली उत्तर पंचायत में 25 वर्षीय नवकांत कुमार की डूबने से मौत हो गयी.
सहरसा के सलखुआ प्रखंड के माठा छठ घाट पर एक 12 वर्षीय बच्ची आरती कुमारी की मौत स्नान के क्रम में डूबने से हो गयी. तीसरी घटना बनमा-ईटहरी प्रखंड की रसलपुर पंचायत के वार्ड 13 में प्रियनगर पोखर में डूबने से एक 14 वर्षीय युवक श्रवण कुमार की मौत हो गयी.
कटिहार में समेली की मुराजपुर पंचायत के मिल्की कोशी धार में रविवार शाम डूबने से 11 वर्षीय ज्योति कुमारी की मौत हो गयी. जबकि रविवार को कदवा में वैदा गांव में डूबने से गुड्डू राय के पुत्र मंजय राय की मौत हो गयी.
लखीसराय सदर प्रखंड क्षेत्र की अमाहरा पंचायत के नंदारगंज में डूबने से बिल्लौरी गांव के बालेश्वर चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार की मौत हो गयी.
मुंगेर के बरियारपुर में कल्याणटोला घाट पर नढ़िया टोला निवासी राजेश मंडल की 11 वर्षीय पुत्री अनुषा कुमारी की मौत हो गयी.
मधेपुरा के चौसा प्रखंड की चिरौरी पंचायत में अजगैवा पुलटोला पोखर में बीस वर्षीय मुरलीधर उर्फ मुरारी की डूबने से मौत हो गयी.
सुपौल मुख्यालय के घैलाही मोहल्ला में छठ के दौरान पोखर में 24 वर्षीय रोशन कुमार मिश्र की डूबने से मौत हो गयी.
अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र की अचरा पंचायत अंतर्गत सुरसर नदी में डूबने से सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के ठुठी गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर रमेश कुमार साह की मौत हो गयी.
किशनगंज में दिघलबैंक प्रखंड के टप्पू तुलसिया गांव में रविवार शाम डूबने से आठ वर्षीय बच्ची रक्षा कुमारी पिता नरेश लाल गणेश की मौत हो गयी.
भागलपुर के नाथनगर प्रखंड के महमदपुर गांव के राजू चौधरी के पुत्र विकास कुमार की मौत डूबने से हो गयी.
मुजफ्फरपुर में पूजा के लिए घाट बनाने और अर्घ के बाद स्नान करने गये तीन युवक और दो बच्चों की नदी में डूब कर मौत हो गयी है. शहर के दो छठ पूजा घाटों पर तीन युवक और मनियारी क्षेत्र के छितरौली में दो बच्चे की मौत डूबने से हुई है. समस्तीपुर जिले के अलग-अलग स्थानों पर डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से सभी लाशों को पानी से बाहर निकाल लिया. दलसिंहसराय अनुमंडल के घटहो थाना क्षेत्र के बलान नदी स्थित महादेव मठ घाट खजुटिया में डूबने से धर्मवीर कुमार (12), सिंघिया थाना क्षेत्र के बिष्णुपुर डीहा गांव के छपकाही पोखर में रविवार को छठ घाट बनाने गये कमलेश सिंह के दस वर्षीय पुत्र शिवम कुमार सिंह , विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर के बाया नदी में नहाने गये पंकज कुमार व शाहपुर पटोरी के सुपौल गांव में सोमवार को छठ पूजा के बाद स्नान करते वक्त डूब जाने से मोहनपुर प्रखंड के पत्थर घाट निवासी राम उद्देश्य राय के पुत्र गौतम (12) की मौत हो गयी.
दरभंगा में खरारी गांव के एक छठव्रती युवक की नदी में डूब जाने से मौत हो गयी. सोमवार की सुबह यह घटना करेह नदी की खरारी घाट में घटी़ जाले पश्चिमी पंचायत के खान मुहल्ला में सड़क किनारे अवस्थित चिकना पोखर में गिरने से तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी. सिंहवाड़ा (दरभंगा). घाट बनाने के दौरान स्थुआ गांव निवासी रविन्द्र लाल श्रीवास्तव के 13वर्षीय पुत्र नीतिश कुमार की रविवार की दोपहर डूबने से मौत हो गयी.
मधुबनी में नगर पंचायत के परतापुर घाट के समीप रविवार को पांच वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. मृतक बच्ची परतापुर निवासी अशोक पंडित की पुत्री बतायी जाती है. बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड की नैनीजोर पंचायत के प्रबोधपुर गंगा घाट पर सोमवार को छठ पूजा के दौरान डूबने से दो सहोदर भाइयों अरुण कुमार (12 वर्ष) और अमन कुमार (8 वर्ष) की मौत हो गयी. सोमवार की देर शाम तक शवों को नहीं निकला जा सका था़ जानकारी के अनुसार, रामप्रबोध यादव उर्फ उपेंद्र यादव के दोनों पुत्र अरुण कुमार और अमन कुमार छठ पूजा देखने गंगा के तट पर गये थे. परिजनों को स्नान करते देख वे भी पानी में उतर गये और डूब गये.
इधर, बेगूसराय में मुंडन संस्कार में गये छात्र की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. शाम्हो-अकहा-कुरहा प्रखंड के कुरहा निवासी दयानंद पासवान के पुत्र अश्वनी कुमार शाम्हो जगौली घाट में मुंडन में गया था. स्नान करने के दौरान वह गंगा में डूब गया. वहीं, बखरी में सोमवार की सुबह बागमती नदी से एक बुजुर्ग की लाश मिली़ इधर सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सुरेंद्र साह का 22 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार परिवार के साथ सुबह के अर्घ के समय गंडक नदी के टरवां मंगरपाल घाट पर गया था. इसी बीच मिथलेश अपने दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने लगा. इसी बीच डूबने से उसकी मौत हो गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement