19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुर्वेद कॉलेजों में मिलीं खामियों पर मंत्रालय गंभीर नहीं

मुजफ्फरपुर: आयुर्वेद व यूनानी कॉलेजों की खामियाें पर अायुष मंत्रालय गंभीर नहीं है. यही कारण है कि एक तरफ विवि को कॉलेजों की जांच का जिम्मा सौंपता है, तो दूसरी ओर उन्हीं कॉलेजों को एक-एक साल के संबंधन की अनुमति दे देता है. आयुष मंत्रालय के निर्देश पर ही विवि पिछले दिनों चार आयुर्वेद व […]

मुजफ्फरपुर: आयुर्वेद व यूनानी कॉलेजों की खामियाें पर अायुष मंत्रालय गंभीर नहीं है. यही कारण है कि एक तरफ विवि को कॉलेजों की जांच का जिम्मा सौंपता है, तो दूसरी ओर उन्हीं कॉलेजों को एक-एक साल के संबंधन की अनुमति दे देता है. आयुष मंत्रालय के निर्देश पर ही विवि पिछले दिनों चार आयुर्वेद व तीन यूनानी कॉलेजों की जांच की थी.
इसमें कुछ कॉलेजों में तो ठीक-ठाक व्यवस्था थी, लेकिन कुछ कॉलेजों में खामियां पायी गयी. आयुष मंत्रालय की ओर से यह निर्देश जारी हुआ था कि चार आयुर्वेद व तीन यूनानी कॉलेजाें की जांच करनी है. आयुर्वेद कॉलेजों में दयानंद एंड हास्पिटल कॉलेज सीवान, नीतीश्वर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल मुजफ्फरपुर, श्रीमोती सिंह जाेगीश्वरी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज छपरा, स्वामी राघवेंद्रा चार्य त्रतीदंडी आयुर्वेद कॉलेज गया आदि शामिल थे.

इन कॉलेेजों की भवन, जमीन, बिल्डिंग, हॉस्टल, मरीजों की संख्या, टीचर आदि की जांच की जिम्मेदारी मिली थी. जांच के क्रम में कॉलेजों की बिल्डिंग तो सही पायी गयी, लेकिन हॉस्टल, मरीजों की संख्या व छात्रों को मिलनेवाली सुविधाओं में कमियां पायी गयी है. इसके बाद भी मंत्रालय व विवि की ओर से इन कॉलेजों को हरी झंडी दे दी गयी है. इंस्पेक्टर ऑफ साइंस ने बताया कि जांच की गयी है. कुछ कॉलेजों में खामियां मिली हैं. इसकी रिपोर्ट विवि खुलते ही भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें