28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जज को लेकर अफवाह से परेशान रही पुलिस

मुजफ्फरपुर: चर्चा में आये मुजफ्फरपुर परिवार न्यायालय के जज एचएन गुप्ता को लेकर सोमवार की शाम ऐसी अफवाह फैली, जिसे लेकर पुलिस के साथ पूरा शहर परेशान दिखा. कोर्ट परिसर से लेकर हर जगह जज के जहरीला पदार्थ खा लेने की चर्चा थी. कुछ ही समय में जज के निजी आवास अघोरिया बाजार पर मीडिया […]

मुजफ्फरपुर: चर्चा में आये मुजफ्फरपुर परिवार न्यायालय के जज एचएन गुप्ता को लेकर सोमवार की शाम ऐसी अफवाह फैली, जिसे लेकर पुलिस के साथ पूरा शहर परेशान दिखा. कोर्ट परिसर से लेकर हर जगह जज के जहरीला पदार्थ खा लेने की चर्चा थी.

कुछ ही समय में जज के निजी आवास अघोरिया बाजार पर मीडिया कर्मियों का तांता लग गया. मीडिया के लोग सच्चई जानना चाहते थे, लेकिन किसी की हिम्मत जज साहब के आवास की घंटी बजाने की नहीं हो रही थी. इसी बीच उनके छत पर एक युवक दिखा, जिसके बारे में पता चला, वह मकान में किराये पर रहता था. उसने मीडियाकर्मियों की भीड़ देखी तो अंदर चला गया. इसके कुछ देर बाद तक कोई हलचल नहीं हुई. उधर, पुलिस को सूचना मिली तो काजी मोहम्मदपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश मिश्र दलबल के साथ जज साहब के आवास पर पहुंच गये.

पुलिसवालों ने जज साहब का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलते ही घर में सब खैरियत होने की बात पूछी. बताते हैं, एचएन गुप्ता की पत्नी प्रोफेसर नीरजा ने पुलिसवालों से बात की, जब पुलिसवालों ने उन्हें शहर में फैली अफवाह के बारे में बताया तो वह सन्न रह गयी. उन्होंने कहा, गुप्ता साहब मुजफ्फरपुर में हैं ही नहीं. वह तो दामाद को लेने के लिए पटना गये थे. पुलिस वाले लगभग एक घंटे तक जज साहब के आवास पर रहे, लेकिन इस बीच मीडियावालों को वहां जाने की इजाजत नहीं थी.

इसी बीच एक किरायेदार मकान से बाहर निकला, लेकिन उसने किसी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कही. इसके कुछ देर बाद ही प्रोफेसर बीके आजाद मौके पर पहुंच गये.

उन्होंने अफवाह का आरोप मीडियावालों पर ही जड़ दिया. कहने लगे, आप लोग ही ऐसी झूठी बातें फैलाते हैं. आप लोगों का कोई जमीर नहीं है. साथ ही उन्होंने पत्रकारों को भ्रष्ट तक कह डाला. आजाद साहब के बारे में पता चला, वे आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक हैं. वह जज के यहां आये थे.

इधर, पुलिस वाले जब गुप्ता साहब के घर से निकले तो मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेर लिया. काजी मोहम्मदपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा, जज साहब ठीक है. उनकी पत्नी से बात हुई है. शहर में जो फैला है, वह केवल अफवाह है. एक सवाल में प्रभारी थानाध्यक्ष ने जज की पत्नी से उनकी बात करवाने को कहा था, लेकिन वह तैयार नहीं हुई.

पुलिसवालों ने बताया, उन्होंने जज साहब की गाड़ी कैंपस में होने को लेकर भी उनकी पत्नी से सवाल किये. इस पर उनका जवाब था, वह दूसरी गाड़ी से गये हैं. पत्नी से बातचीत कर पुलिस टीम वापस लौट गयी. इस बात की चर्चा है, शाम पांच बजे के लगभग नगर डीएसपी अनिल कुमार को फोन कर किसी ने जज एनएच गुप्ता के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद उन्होंने स्थानीय थाना को पूरे मामले की जांच कर तुरंत रिपोर्ट करने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें