मुजफ्फरपुर: आरबीबीएम कॉलेज की महिला कर्मचारी के साथ हुई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर सोमवार को कॉलेज की छात्रओं ने प्रदर्शन किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी महिला कर्मचारी के समर्थन में कॉलेज से लेकर विवि तक में छात्रओं के साथ प्रदर्शन किया. इसके बाद परिषद के बैनर तले छात्रओं की एक टीम प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए विवि पहुंची. प्रति कुलपति व कुलपति कार्यालय के समक्ष काफी देर तक नारेबाजी की. इसके बाद प्रति कुलपति डॉ नीलिमा सिन्हा ने छात्रओं से बातचीत कर मामले की जानकारी ली.
हालांकि, प्रति कुलपति ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी शनिवार की शाम को ही मिली थी. इसके बाद उन्होंने इतिहास की प्रोफेसर डॉ मंजू सिन्हा की अध्यक्षता में जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया था. प्रति कुलपति ने बताया, महिला कर्मी के साथ मारपीट व बदसलूकी का मामला गंभीर है. मामले की जांच के बाद दोषी कर्मी के खिलाफ कड़ी से कड़ी अनुशासनात्मक व कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही विवि स्तर पर जल्द ही एक महिलाओं के मान-सम्मान का ख्याल रखते हुए महिला सेल का गठन किया जायेगा.