मोतीपुर चीनी मिल में चोरी का प्रयास
Advertisement
अपराधियों पर सुरक्षा गार्ड ने चलायी गोली
मोतीपुर चीनी मिल में चोरी का प्रयास मोतीपुर : मोतीपुर चीनी मिल में शनिवार की देर रात अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया. अपराधियों के कैंपस में घुसने की सूचना पर मिल में तैनात आइपीएल कंपनी के सुरक्षा गार्डों ने चोरों पर सर्विस बंदूक से तीन चक्र गोलियां चलायीं. सुरक्षा गार्डों द्वारा चलायी गयी गोली […]
मोतीपुर : मोतीपुर चीनी मिल में शनिवार की देर रात अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया. अपराधियों के कैंपस में घुसने की सूचना पर मिल में तैनात आइपीएल कंपनी के सुरक्षा गार्डों ने चोरों पर सर्विस बंदूक से तीन चक्र गोलियां चलायीं. सुरक्षा गार्डों द्वारा चलायी गयी गोली से एक अपराधी के घायल होने की सूचना है. सुरक्षा गार्डों द्वारा गोली चलाने से चोर घटना को अंजाम दिये बगैर भागने को मजबूर हो गये. हालांकि मिल प्रबंधन और मोतीपुर पुलिस ने गोली चलने से चोर के घायल होने की बात की पुष्टि नहीं की है. मोतीपुर पुलिस ने मिल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में लिखित सूचना मिलने की बात से इनकार किया है.
सुरक्षा गार्ड ने चलायी तीन चक्र गोली : मिल में तैनात सुरक्षागार्ड दिग्विजय सिंह ने बताया कि शनिवार की रात चोरी की नियत से कुछ अपराधी मिल परिसर में घुसे थे. देर रात करीब तीन बजे जब वे साथी गार्ड के साथ गश्ती कर रहे थे, तभी मिल के उत्तरी गेट से दर्जन भर युवक गेट के अंदर प्रवेश कर रहे थे.
गार्डों ने जब टॉर्च जलाया तो सभी युवक भागने लगे. इसी दौरान गार्डों ने सर्विस बंदूक से तीन चक्र गोलियां चलायीं. गार्डों ने भाग रहे चोरों को खदेड़ कर पकड़ने का भी प्रयास किया, लेेकिन मिल की चहारदीवारी के बाहर जंगल होने का लाभ उठा कर सभी भागने में कामयाब रहे. सुरक्षा गार्डों और मिल परिसर के बाहर झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोगों की मानें तो चोरों में शामिल एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया था. जख्मी युवक को उसके साथी सहारा देकर ले जा रहे थे. हालांकि मिल परिसर या उसके बाहर खून के निशान नहीं मिले हैं.
दो सप्ताह पूर्व रंगेहाथ गिरफ्तार हुए थे यूपी के तीन अपराधी :
दो सप्ताह पूर्व मोतीपुर पुलिस ने मिल से चोरी कर सामान ले जा रहे तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तीनों उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले थे. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि गोली चलने की बात सामने आ रही है. लेकिन मिल प्रबंधन ने अबतक किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
शनिवार की देर रात हुई घटना
एक अपराधी के जख्मी होने की सूचना
सुरक्षा गार्डों ने अपराधियों को खदेड़ा
मिल प्रबंधन व मोतीपुर पुलिस ने नहीं की घटना की पुष्टि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement