मच्छरों से बचाने का इंतजाम नहीं
Advertisement
डेंगू का भी कहर, अब तक 51 मरीज मिले
मच्छरों से बचाने का इंतजाम नहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों से बचाने का इंतजाम नहीं किया गया है. कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में बालू मक्खी से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन अन्य प्रखंडों में मच्छरों से बचाव की व्यवस्था नहीं है. पीएचसी स्तर पर गांवाें […]
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों से बचाने का इंतजाम नहीं किया गया है. कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में बालू मक्खी से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन अन्य प्रखंडों में मच्छरों से बचाव की व्यवस्था नहीं है. पीएचसी स्तर पर गांवाें में जागरूकता कार्यक्रम भी नहीं चलाया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर : जिले में डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. सोमवार को कुढ़नी में आठ मरीजों में चिकनगुनिया व शहर में डेंगू का एक मरीज मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग सुधि नहीं ले रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में इससे बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम अब तक शुरू नहीं हो पाया.
प्रखंडों में चिकित्सा शिविर लगा कर जांच नहीं करने से बहुत सारे मरीजों की अब तक पहचान भी नहीं हो पायी है. जो मरीज पीएचसी पहुंच रहे हैं, उन्हें जांच के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है. पिछले एक महीने में डेंगू के 51 व चिकनगुनिया के 23 मरीजों की पुष्टि हुई है. हालांकि अभी भी क्लीनिकों में पहुंचने वाले मरीजों का आंकड़ा नहीं है.
खानापूर्ति कर चली गयी डीडीटी छिड़काव टीम
पीएचसी से डीडीटी का छिड़काव इस गांव में दो चार दिन पूर्व कराया गया था. मगर छिड़काव कर्मी सिर्फ कोरम पूरा कर चले गये. इससे यहां के लोगों में आक्रोश है. चिकेनगुनिया से पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया की इस गांव में डीडीटी का छिड़काव सही से नहीं किया गया. यहां शाम ढलते ही विभिन्न तरह के मच्छर का प्रकोप शुरू हो जाता है.
डीडीटी का छिड़काव करने आये कर्मियों से कहा गया कि इस गांव में छिड़काव ठीक से करें. पंसस मनोज पासवान ने स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर की उच्च स्तरीय टीम को इस गांव में भेजने की मांग की है.
इसकी जानकारी मुझे नहीं है. अगर इस तरह की बात है तो पीएचसी से डॉक्टर की एक टीम मंगलवार को भगवानपुर गांव जायेगी. चिकनगुनिया से प्रभावित होने पर इसकी जानकारी जिला सिविल सर्जन को दी जायेगी.
डॉ धर्मेंद्र कुमार, पीएचसी प्रभारी
और गांवों में फैल सकता है रोग
बंगरा वंशीधर पंचायत के भगवानपुर में करीब दो सौ परिवार हैं. इस गांव के आसपास गौंसी खान, गोवा भगवानपुर, बंगरा वंशीधर, कुढ़नी, पदमौल, जगन्नाथपुर, डुमरीगांव बसे हैं. यहां काफी संख्या में आबादी है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी को रोकने की कोशिश नहीं की तो लोगों में मुश्किल हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement