21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमानत खर्च नहीं देने पर हुआ था सुभाष का अपहरण

दस कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था गोपी किशन मुजफ्फरपुर : सुभाष महतो का अपहरण शराब के साथ गिरफ्तार गोपी किशन के संबंधियों ने जेल से जमानत कराने की राशि के लिए किया था. किशन को उत्पाद विभाग की टीम शुक्रवार को करजा चौक पर दस कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार किया था. […]

दस कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था गोपी किशन

मुजफ्फरपुर : सुभाष महतो का अपहरण शराब के साथ गिरफ्तार गोपी किशन के संबंधियों ने जेल से जमानत कराने की राशि के लिए किया था. किशन को उत्पाद विभाग की टीम शुक्रवार को करजा चौक पर दस कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार किया था. हालांकि, छापेमारी के दौरान वह फरार हो गया था. उत्पाद विभाग मौके से फरार पारू बड़ादाऊद के सुभाष महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है.
इंटर का छात्र है सुभाष : फरार सुभाष महतो इंटर का छात्र है. बड़ादाऊद गांव से वह शहर में पढ़ने आया था. पढ़ाई के नाम पर वह ब्रह्मपुरा थाना के जूरन छपड़ा में किराये पर कमरा भी लिया था, जहां से वह शराब के कूरियर का काम करने लगा. शुक्रवार को वह भगवानपुर चौक पर छात्र गोपी किशन के साथ करजा के नीरज कुमार के यहां वह शराब लाने गया था. लेकिन उत्पाद टीम की छापेमारी में गोपी किशन पकड़ा गया और वह मौके से फरार हो गया.
फरार होने के बाद वह सीधे गोपी किशन के संबंधी मंगूराही निवासी राजकुमार के पास पहुंचा. शराब के साथ गोपी किशन के गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही राजकुमार व अन्य लोग काफी आक्रोशित हो गये. उसके जमानत और जेल खर्चा के लिए राशि देने को कहा. असमर्थता जताने पर उसे अपहृत कर लिया और रात के करीब 11 से 12 के बीच उसके पिता शंभु महतो को फोन कर पांच लाख की फिराैती मांगी थी.
ब्रह्मपुरा थाने में दर्ज हुई थी अपहरण की प्राथमिकी : पुत्र के अपहृत होने की जानकारी होते ही शंभु महतो सकते में आ गये. उन्होंने इस मामले की लिखित जानकारी ब्रह्मपुरा थाने को दी.
प्राथमिकी में उन्हाेंने शुक्रवार को सब्जी खरीदने के दौरान बोलेरो गाड़ी से सुभाष के अपहरण की जानकारी दी थी. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर ब्रह्मपुरा व मोतीपुर पुलिस उसे महम्मदपुर बलमी गांव के पास से लाल रंग की बोलेरो (बीआर05 पी–6942) से बरामद कर लिया था. बोलेरो पर सवार पांच अपहर्ताओं एहराज उर्फ राजा, पंकज कुमार, अवनीश कुमार, मो नसीम, मो सलाउद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया था. जबकि दो अन्य अपहर्ता डिस्कवर बाइक (बीआर06आर–539) छोड़कर भाग निकले थे,जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.
राजकुमार के गिरफ्तारी के बाद खुलेगा राज
ब्रह्मपुरा पुलिस राजकुमार के गिरफ्तारी के लिए उसके गांव व नाम का सत्यापन कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठने की संभावना जतायी जा रही है. सुभाष के बरामद होने के बाद पुलिस उसे अस्पताल में भरती करा दिया था. वहां से वह अपने घर चला गया है. पुलिस स्वस्थ होने पर उससे भी पूछताछ करेगी.
दस कार्टून शराब के लिए दिये थे पैंसठ हजार
करजा का नीरज कुमार बड़े पैमाने पर अवैध शराब का धंधा करता है. उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद से वे उसपर नजर रखे हुए थे. शुक्रवार को सुभाष नीरज के यहां ही शराब की खेप लाने के लिए गया था. दस कार्टून शराब के लिए उसे 65 हजार रुपया दिया था. शराब की कार्टून को गाड़ी पर लाद कर उसपर गोपी किशन को बैठा दिया था. छापेमारी में गोपी पकड़ा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें