मुजफ्फरपुर: नौवीं कक्षा में नामांकन से शैक्षणिक सत्र 2013 में सैकड़ों छात्र वंचित हो जायेंगे. स्कूलों में नामांकन के लिए दौेड़ लगाकर कर थक चुके छात्र अब शिक्षा विभाग का चक्कर काट रहे हैं. शिक्षा विभाग, पटना ने अब तक द्वितीय चरण के लिए नामांकन का कोई आदेश जारी नहीं किया है. शिक्षा विभाग में छात्रों के नामांकन की समस्याओं से जुड़े आवेदन काफी संख्या में जमा है.
हर रोज बच्चे व उनके अभिभावक यहां आकर शिक्षा विभाग के कर्मियों से जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभिभावकों व बच्चों को नामांकन की जानकारी देने में समर्थ नहीं हो रहे हैं. कई आवेदक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा में भी आकर भटक रहे हैं.
स्थिति यह है कि शिक्षा विभाग में हाइ स्कूलों के हेडमास्टर भी आकर नामांकन लिये जाने के संबंध में जानकारी ले रहे हैं. लेकिन उन्हें भी जानकारी नहीं मिल रही है. शिक्षा विभाग ने वर्ष 2012 में वंचित छात्रों के लिए नामांकन का दुबारा मौका दिया था. मई में नामांकन की तिथि जारी की गयी थी. करीब छह हजार छात्रों ने नामांकन कराया था, लेकिन इस वर्ष अभी तक शिक्षा विभाग ने द्वितीय चरण के नामांकन के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा रामचंद्र मंडल ने बताया कि उनके कार्यालय में भी छात्र व अभिभावक आवदेन लेकर आते हैं, लेकिन विभाग से कोई मार्गदर्शन नहीं आया है. इस कारण छात्रों व अभिभावकों को कुछ नहीं कहा जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को छात्रों के भविष्य से अवगत करा दिया गया है. विभाग से मार्ग दर्शन आने पर कुछ कहा जा सकता है.