सितंबर में इसकी जानकारी होने पर प्रधानाचार्य ने जांच कमेटी गठित की और दोषी छात्रों को 10 दिन के लिए सस्पेंड किया था. उनकी मां से शपथ पत्र लेने के बाद दोनों को एक मौका दिया गया था. प्रधानाचार्य का कहना है कि मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़ित छात्र व उसके परिवार को भी सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया था. इस बीच पिछले सप्ताह मारपीट की वीडियो सोशल साइट पर वायरल होने के बाद हंगामा शुरू हो गया. केंद्रीय विद्यालय की रिजनल टीम डीसी एमएल मिश्र के नेतृत्व में जांच करने पहुंच गयी, तो वहीं एसएसपी ने प्रधानाचार्य पर दबाव देकर थाना में मुकदमा दर्ज कराया.
Advertisement
केवि प्रकरण: मामला हाइ प्रोफाइल होने के बाद जागा प्रबंधन, होगी कार्रवाई वीडियो में पहचाने गये छह छात्र
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर में 12वीं के छात्र की पिटाई के मुख्य आरोपित दोनों सगे भाइयों के निष्कासन के बाद अब अन्य छह छात्रों के खिलाफ कार्रवाई तय हो गयी है. प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने बताया कि रविवार को ही दो छात्रों को टीसी दे दिया गया है. इसके अलावा मारपीट की घटना में […]
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर में 12वीं के छात्र की पिटाई के मुख्य आरोपित दोनों सगे भाइयों के निष्कासन के बाद अब अन्य छह छात्रों के खिलाफ कार्रवाई तय हो गयी है. प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने बताया कि रविवार को ही दो छात्रों को टीसी दे दिया गया है. इसके अलावा मारपीट की घटना में शामिल अन्य छह छात्रों की भी वीडियो से पहचान कर ली गयी है. उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
छात्र की पिटाई और उसका वीडियो तैयार करने का मामला करीब डेढ़ महीने बाद सार्वजनिक होने के बाद से ही केवि प्रबंधन की नींद उड़ गयी है. मामला पूरी तरह हाइ प्रोफाइल होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, हालांकि घटना 25 अगस्त की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement