Advertisement
कलेक्शन एजेंट से 1.56 लाख लूटे
सकरा. बरियारपुर ओपी क्षेत्र के गनियारी-कुतुबपुर के बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने रविवार की दोपहर करीब दो बजे लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एक्जक्यूटिव साजन कुमार से 1.56 लाख लूट लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर गिरा अपराधियों का एक देसी पिस्तौल बरामद किया है. संदेह के आधार पर गनियारी गांव के […]
सकरा. बरियारपुर ओपी क्षेत्र के गनियारी-कुतुबपुर के बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने रविवार की दोपहर करीब दो बजे लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एक्जक्यूटिव साजन कुमार से 1.56 लाख लूट लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर गिरा अपराधियों का एक देसी पिस्तौल बरामद किया है. संदेह के आधार पर गनियारी गांव के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एक बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. कटरा निवासी साजन कुमार बखरी गांव से रुपये कलेक्शन कर गैलमर बाइक से गोरिहार गांव जा रहा था. कलेक्शन के एक लाख 56 हजार रुपये उसने बैग में रखे थे.
गनियारी गांव से आगे बढ़ने पर सुनसान जगह पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका. रुकते ही पिस्तौल तान दिया और रुपये भरा बैग छीन लिया. साजन ने शोर मचाया. लोगों को आता देख भागने के क्रम में एक बदमाश के कमर से देसी पिस्तौल वहीं गिर गया. लोगों ने उनका पीछा किया हालांकि वे कुतुबपुर गांव की ओर भागने में सफल रहे.
साजन ने ओपी पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद ओपी प्रभारी रामबाबू राम व सकरा थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहां गिरा पिस्तौल जब्त कर लिया. इसके बाद संदेह के आधार पर गनियारी गांव के दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एक टीवीएस स्टार बाइक भी बरामद की है. युवकों से पूछताछ की जा रही है. ओपी अध्यक्ष ने कहा कि छापेमारी की जा रही है.
चौर में मिला युवक का शव . सकरा. बंका चौर के एक गड्ढे से रविवार की सुबह मथुरापुर मुकुंद निवासी गणेश राय (30) का शव बरामद किया. ग्रामीण उसे घर ले गये. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के सिर के जख्म देख ग्रामीण उसकी हत्या की आशंका जता रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार को गणेश भैंस चराने गया था.
शाम में वह वापस नहीं लौटा. जबकि भैंस घर चली आयी. रात में काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका पता नहीं चला. सुबह में लोगों ने गड्ढे में उसका शव देखा.यह संभावना भी जतायी जा रही है कि भैंस चराने के क्रम में वह गड्ढे में गिर गया होगा. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement