मुजफ्फरपुर: बिजली बिल सुधार करने के लिए तिरहुत विद्युत एरिया बोर्ड के डीजीएम पी अरूंधती ने एस्सेल को अल्टीमेटम दिया है. शुक्रवार को भगवानपुर स्थित एरिया बोर्ड कार्यालय में एस्सेल के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में डीजीएम ने साफ तौर पर कहा कि बिल में गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी.
जल्द इसमें सुधार नहीं किया गया तो बोर्ड को इस संबंध में अवगत कराया जायेगा. बताया गया है कि इस तरह की शिकायत आ रही हैं कि जिन लोगों के बिजली काटे गये हैं, उनको भी बिल भेजा रहा हैं.
मीटर रीडिंग नहीं किये जाने के मामले में चर्चा हुई. एस्सेल के अधिकारियों ने 50 प्रतिशत उपभोक्ता का मीटर रीडिंग किया जा रहा हैं, लेकिन डीजीएम ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए शत प्रतिशत मीटर रीडिंग के आधार पर बिल देने का निर्देश दिया. बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.