मुजफ्फरपुर : द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 17 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर आयेंगे. एलएस कॉलेज मैदान में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मुजफ्फरपुर – बरौनी एनएच 28 टू लेन सड़क के उद्घाटन व बहुप्रतीक्षित मझाैली – चरौत एनएच 57 सी के कार्य शुभारंभ की हरी झंडी देंगे. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा भी होगी. यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष राम सूरत राय ने जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के साथ पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
जिले के सभी विधायक व सांसद भी कार्यक्रम में आमंत्रित होंगे. जिला टीम कार्यक्रम की तैयारी में जुट गयी है. मंडल अध्यक्ष व पार्टी के वरीय पदाधिकारी को कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक कार्यकर्ताओं को शिरकत कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. नगर विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि परिवहन मंत्री को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर 25 किलोमीटर रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव भी सौंपा जायेगा. शहर के 15 किलोमीटर दूर से गुजरने वाली रिंग रोड का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है.
इसके अलावा काफी दिनों से लंबित एनएच 77 बाइपास रोड व मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रोड में अधूरे निर्माण पर भी चर्चा होगी. नगर विधायक ने कहा कि शहर के विकास की गाड़ी पटरी पर आ गयी है. मास्टर नाला निर्माण के लिए एक अरब राशि स्वीकृत हो गया. मौके पर कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, पूर्व विधायक वीणा देवी, रविंद्र सिंह, केपी पप्पू, आदर्श कुमार आिद उपस्थित थे.