कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में रविवार की सुबह पुलिस ने एक ट्रक से 236 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. शराब के कार्टन साइकिल पार्ट्स के नीचे छिपा कर रखे गये थे. जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस ने ट्रक के चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया है. चालक हरियाणा के रोहतक जिले के महेम थाना क्षेत्र के मदीना निवासी कुलदीप सिंह है. वहीं उपचालक भी उसी गांव का धर्मपाल सिंह है. ट्रक नोएडा से जलपाइगुड़ी जा रहा था.
Advertisement
मुजफ्फरपुर में 236 कार्टन शराब पकड़ी
कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में रविवार की सुबह पुलिस ने एक ट्रक से 236 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. शराब के कार्टन साइकिल पार्ट्स के नीचे छिपा कर रखे गये थे. जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस ने ट्रक के चालक व उपचालक को […]
मुजफ्फरपुर में 236
शनिवार की रात पूजा पंडाल की वजह ट्रक फंस गया था.
एनएच छोड़ ग्रामीण सड़क पर जाना पड़ा महंगा. एनएच-77 के चंद्रहट्टी पेट्रोल पंप के पास से शनिवार की रात ट्रक पुरुषोत्तमपुर गांव की सड़क पर
मुजफ्फरपुर में 236 कार्टन
चली गयी. बताया जाता है कि पुलिस से बचने के लिए लाइनर के निर्देश पर चालक ने ट्रक को ग्रामीण सड़क की ओर मोड़ दिया. इसी दौरान पुरुषोत्तमपुर में सड़क पर बने पूजा पंडाल में ट्रक फंस गया. इसपर ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. लोग ट्रक से पंडाल को हुई क्षति का मुआवजा मांगने लगे. इसके बाद चालक ने ट्रक को बैक कर बढ़ाना चाहा. इस क्रम में ट्रक कीचड़ में फंस गया. चालक व खलासी का हाव-भाव देख ग्रामीणों को शंका हुई. इस बीच जेसीबी मंगाकर ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया. इसी दौरान डीएसपी अजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे. मुआयना करने पर पता चला कि साइकिल पार्ट्स के नीचे शराब के कार्टन थे. इसके बाद ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया. साइकिल पार्ट्स के नीचे शराब के कुल 236 कार्टन थे.
एसएसपी को मिली थी गुप्त सूचना
डीएसपी ने बताया कि एसएसपी को सूचना मिली थी की नोएडा से साइकिल पर लदे ट्रक पर शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर के रास्ते आगे जाने वाली है. इसके बाद डीएसपी (पश्चिमी ) अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. इस टीम में शामिल कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार, फकुली ओपी प्रभारी अमान अशरफ, तुर्की ओपी प्रभारी अमित कुमार, एसआई वीरेंद्र पासवान पुलिस बल के साथ पुरुषोत्तमपुर पहुंचे.
30 सितंबर को चली थी खेप
प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी ने बताया कि 30 सितंबर को नोएडा के टीसीआइ ट्रांसपोर्ट कंपनी से साइकिल के पार्ट्स लोड किये गये थे. उसी दिन नोएडा के आरकेटी गोदाम से रॉयल स्टैग ब्रांड के शराब लोड किये गये. करीब 16 लाख कीमत के साइकिल पार्ट्स जलपाइगुड़ी पहुंचाना था. हालांकि शराब कहां पहुंचाना था इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस छानबीन कर रही है. डीएसपी ने कहा कि इस मामले में ट्रक चालक, खलासी सहित मालिक पर प्राथमिकी की जायेगी. चालक ने पुलिस को बताया कि कांटी पहुंचने पर काली नाम के व्यक्ति ने कॉल किया. इसके बाद वह स्कॉर्पियो से ट्रक के आगे-आगे चलने लगा. पेट्रोल पंप पहुंचने पर एक लाइनर गाड़ी में बैठा. उसके बाद ट्रक को पुरुषोत्तमपुर की ओर मोड़ दिया गया. लेकिन जब मामला फंसा तो स्कॉर्पियो व लाइनर दोनों गायब हो गये. यह ट्रक हरियाणा सोनीपत के भटगांव निवासी संजय कुमार की है. उससे भाड़े पर लेकर वहीं का चंदन सिंह ट्रक चलवाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement