मुजफ्फरपुर : दुर्गापूजा व मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्र में 2250 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. यह सभी ऐसे लोग है, जिनसे सामाजिक सौहार्द व शांति भंग होने की आशंका प्रशासन को है. अनुमंडल पूर्वी में 1178 लोगों पर व अनुमंडल पश्चिमी में अब तक 1065 पर कार्रवाई हुई है. इन लोगों को नोटिस तामिला कराया जा रहा है.
दरअसल इस बार मुहर्रम व दुर्गापूजा पर्व एक साथ होने को लेकर प्रशासन चौकस हैं. प्रत्येक थाना क्षेत्र से ऐसे लोगोंं की सूची तैयार की गयी है जो किसी मामले के आरोपित हैं. कुछ लोग ऐसे है, जिन पर चुनाव के दौरान अशांति फैलाने का मामला थाना में दर्ज है. पूर्वी अनुमंडल में सबसे अधिक मीनापुर में 157 व हथौड़ी में 208 लोगों पर कार्रवाई की गयी है.
इसी तरह पश्चिमी अनुमंडल में सबसे अधिक कुढ़नी में 211 एवं साहेबगंज में 153 लोगों को नोटिस किया गया है. सभी थानाध्यक्ष व बीडीओ को इन लोगों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये है.