कोर्ट में पेशी के लिए ले जाती पुिलस.
Advertisement
अप्राकृतिक यौनाचार के बाद हत्या में आजीवन कारावास
कोर्ट में पेशी के लिए ले जाती पुिलस. गला दबाकर की गयी थी किशोर की हत्या मुजफ्फरपुर : अप्राकृतिक यौनाचार के बाद हुई हत्या के मामले की सुनवाई कर रहे जिला सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ तिवारी ने दोषी पाते हुए साहेबगंज थाना क्षेत्र के सामाचक पहाड़पुर निवासी सुरेश पासवान को आजीवन कारावास व तेरह हजार […]
गला दबाकर की गयी थी किशोर की हत्या
मुजफ्फरपुर : अप्राकृतिक यौनाचार के बाद हुई हत्या के मामले की सुनवाई कर रहे जिला सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ तिवारी ने दोषी पाते हुए साहेबगंज थाना क्षेत्र के सामाचक पहाड़पुर निवासी सुरेश पासवान को आजीवन कारावास व तेरह हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनायी है. विदित हो कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के सामाचक पहाड़पुर निवासी सुरेश पासवान पारू थाना क्षेत्र के बहदीनपुर स्थित अपने ननिहाल में रहता था. जहां 13 अक्तूबर 2014 को अपने दोस्त संजय सिंह उर्फ बिनू सिंह के साथ स्थानीय अनिल कुमार को घर से क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाकर ले गया.
दोस्तों के साथ पहले तो अप्राकृतिक यौनाचार किया और उसके बाद अनिल की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक अनिल के चाचा पारू के बहदीनपुर निवासी शिव बालक महतो के बयानपुर पारू पुलिस ने साहेबगंज थाना क्षेत्र के सामाचक पहाड़पुर निवासी सुरेश पासवान, पारू थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी संजय सिंह के विरुद्ध पारू थाना कांड संख्या-150/2004 दर्ज किया था. शिव बालक महतो ने पारू पुलिस को दिये अपने बयान में बताया था. 13 अक्टूबर2004 की शाम आरोपित सुरेश पासवान व संजय सिंह उर्फ बिनू सिंह मेरे भतीजा अनिल कुमार को अपने साथ क्रिकेट खेलने के लिए बुलाकर ले गया. जब अनिल आठ बजे रात्रि तक खेलकर घर नहीं लौटा तो उसको खोजते हुए आरोपित सुरेश पासवान के घर गये. जहां सुरेश से अनिल के बारे में पूछताछ की गयी तो वह टाल मटोल करने लगा. जिसके बाद खोजबीन के क्रम में जब ग्रामीणों के साथ कब्रिस्तान के पश्चिम शीशबनी में पहुंचे.
वहां कारा की जड़ के पास मेरा भतीजा अनिल मृत पड़ा था. गरदन में रस्सी बंधी थी. उसका पैंट खुला था. विश्वास था कि आरोपियों ने पहले मेरे भतीजे के साथ गलत काम किया. उसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. सरकार की ओर से पीपी केदार नाथ सिंह ने कुल नौ गवाहों को न्यायालय में पेश किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement