21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब मजदूरों को मिलेगा सस्ता भोजन

मुजफ्फरपुर: रिक्शा ठेला चालक व गरीब मजदूर जो आश्रय विहीन हैं, उनके लिए मालगोदाम चौक पर आश्रयगृह के साथ कैंटिन का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. उद्घाटन मेयर वर्षा सिंह, उप मेयर सैयद माजिद हुसैन व नगर आयुक्त सीता चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मेयर ने कहा कि नगर निगम व रिक्शा […]

मुजफ्फरपुर: रिक्शा ठेला चालक व गरीब मजदूर जो आश्रय विहीन हैं, उनके लिए मालगोदाम चौक पर आश्रयगृह के साथ कैंटिन का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. उद्घाटन मेयर वर्षा सिंह, उप मेयर सैयद माजिद हुसैन व नगर आयुक्त सीता चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मेयर ने कहा कि नगर निगम व रिक्शा संघ योजना के तहत इसकी शुरुआत की गई है.

जीवन ज्योति कला केंद्र के सीइओ संजय भाई ने बताया कि नगर निगम के सहयोग रिक्शा संघ रैन बसेरा का शुभारंभ किया गया है. इस आश्रय गृह में एक साथ 25 लोगों के रात गुजारने की सुविधा है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, रंगदे व आरजीवीएम के तहत रिक्शा संघ प्रोग्राम यहां जीवन ज्योति कला केंद्र चलाता है. मौके पर वार्ड पार्षद शीतल गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, एआइएफ के रूस्की महल, रंगदे के श्रीराम, टेरी के पीवी सिंह, आरजीवीएम के निलेश सिन्हा, सेंट्रल बैंक के एसके चतुर्वेदी, संस्था सदस्य प्रदीप सिंह, रंजीत कुमार, संतोष पटेल, मनोज राय, मो अंजार, अशरफ आदि लोग मौजूद थे.

कैंटिन का रेट : चाय तीन रुपये, शाकाहारी भोजन 20 रुपये प्रति प्लेट (रोटी, चावल, दाल, सब्जी, पापड़), मांसाहारी भोजन 25 रुपये प्रति प्लेट (मछली या मुर्गा चावल/रोटी), अंडा/चावल/रोटी 22 रुपये प्रति प्लेट तथा लिट्टी/चटनी 3 रुपये प्रति पीस है.

आश्रयगृह का नियम : आश्रयगृह में किसी प्रकार का नशा करना मना है. यहां आने व जाने वाले को इसकी सूचना व्यवस्थापक को देनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें