मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना के चांदनी चौक स्थित दो मोटरपार्ट्स की दुकान में शनिवार को ई आई पी आर डंडिया कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर हृदय नारायण मल ने अपने टीम के साथ छापेमारी कर दो दुकानों से नकली मोटर पार्ट्स का समान जब्त किया है़ जब्त समान को ब्रह्मपुरा पुलिस को सौंप दिया है़ घटना के बाबत जनरल मैनेजर ने थाने में आरोपी दुकानदार सुरेश कुमार और अशोक कुमार साहू पर एक प्रतिष्ठित कंपनी के लोगों की आर में नकली समान बेचने का आरोप लगा प्राथमिकी को आवेदन दिया है़ पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है़
Advertisement
चांदनी चौक पर दो दुकानों में छापा, नकली पार्ट्स बरामद
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना के चांदनी चौक स्थित दो मोटरपार्ट्स की दुकान में शनिवार को ई आई पी आर डंडिया कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर हृदय नारायण मल ने अपने टीम के साथ छापेमारी कर दो दुकानों से नकली मोटर पार्ट्स का समान जब्त किया है़ जब्त समान को ब्रह्मपुरा पुलिस को सौंप दिया है़ […]
पुलिस को दिये शिकायत में बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम के जांच अधिकारी अमित कुमार मल्ल, धीरज कुमार, विनय कुमार मल्ल और कुलदीप सिंह के साथ चांदनी चौक स्थित मोटर्स पार्टस की दुकान में छापेमारी को गया़ सूचना मिली थी कि वहां के कुछ दुकानों में टाटा मोटर्स के नाम पर नकली समान बेची जा रहीं है़ इसके बाद अशोक मोटर्स नामक दुकान पर छापेमारी की तो वहां 15 सेट प्रेशर प्लेट स्प्रींग नकली पाया गया़
दुकान मालिक का नाम पूछने पर अशोक कुमार साहू बताया घर ब्रह्मपूरा पोखर गली बताया़ इसके बाद मधु मोटर्स नामक दुकान पर छापेमारी किया तो वहां से वहां से भी भाड़ी मात्रा में नकली समान जब्त किया गया़ दुकान मालिक का नाम पूछने पर सुरेश कुमार और घर न्यू एरीया सिकंदरपुर बताया
सिम बेचनेवाला युवक छात्रा को कर रहा ब्लैकमेल
पीड़िता ने बताया कि अजहर के उपद्रव से तंग आकर पिछले वर्ष भी उन्होंने शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन महिला थाना से उसे डांट कर भगा दिया गया. बरूराज थाना ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बार अगर पुलिस अजहर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह आत्महत्या कर लेगी.
बरूराज थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती के लिए मोबाइल स्टॉल से सिम खरीदना मुसीबत का सबब बन गया है. एक तरफा प्रेम में पागल सिम बेचने वाले युवक ने उसका जीना मुहाल कर दिया है. उसे अपनी पत्नी बता वह तरह-तरह की धमकी दे रहा है. इसको लेकर पीड़िता ने शनिवार को थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी आबिद अली के पुत्र मो अजहर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में युवती ने कहा है कि वर्ष 2013 में उसने अजहर से सिम खरीदा था.
उसके बाद से अजहर उससे फोन पर बातें करने लगा. वह शादीशुदा है. एक बच्चे का पिता भी है. बातचीत के दौरान कई बार आपत्तिजनक बातें करता था. मना करने पर गाली-गलौज करता था. धीरे-धीरे उसकी हरकतें बढ़ गयीं. वह उसे अपनी पत्नी बताने लगा.
पीड़िता ने कहा है कि इस बीच उसकी शादी की बात चली तो अजहर धमकी देने लगा. कहने लगा कि अगर शादी की तो बरातियों को करंट लगाकर मार देगा. दूल्हा और उसे भी मार देगा.
युवती ने बताया है कि जहां भी उसकी शादी तय होती है वह फोन पर लड़के व परिजनों को धमकी देता है. अब तक वह तीन रिश्ते तोड़ चुका है. चौथा रिश्ता भी टूटने के कगार पर है. बार-बार टूट रहे रिश्ते से पीड़िता व उसके परिजन परेशान हैं. उसके उपद्रव से परेशान होकर उसने कई सिम बदले लेकिन वह तिकड़म भिड़ा उसका नंबर ले ही लेता है और धमकी देता है.
युवती ने प्राथमिकी में कहा है कि अजहर दावा करता है कि उसके पास उसकी तसवीर है जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इससे उसका जीना दूभर हो जायेगा. उसके इस उपद्रव से घर से निकलना दुश्वार हो गया है. पीड़िता ने कहा कि उसके पिता व भाई परदेश में रहते हैं. घर में वह केवल मां के साथ रहती है.
पीड़िता ने बताया कि अजहर के उपद्रव से तंग आकर पिछले वर्ष उसने शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन महिला थाना से उसे डांट कर भगा दिया गया. बरूराज थाना ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बार अगर पुलिस अजहर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह आत्महत्या कर लेगी.
दहेज प्रताड़ना का आरोपित है अजहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजहर पर बरूराज थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज है. उसकी पत्नी ने ही मामला दर्ज करा रखा है. उसमें दहेज के लिए मारपीट करने व घर से निकालने का आरोप है. उस मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पीड़िता की मां ने बताया कि अजहर उसकी पुत्री से निकाह का दावा करता है. वह कहता है कि निकाह के कई सबूत उसके पास है. लेकिन यह सब झूठ है. गांव के लोग जानते हैं कि उसकी बेटी अविवाहित है. अजहर से उसकी पुत्री का कोई लेना-देना नहीं. वह उसकी पुत्री की जिंदगी बर्बाद करने पर तुला है.
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता के अावेदल के आलोक में पुलिस जांच कर रही है. अजहर दहेज प्रताड़ना के मामले में भी आरोपित है. उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement