22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर काम करनेवाले पुलिसकर्मियों को सम्मान

सम्मान. एसएसपी ने बढ़ाया जिले के पुलिसकर्मियों का हौसला एसएसपी ने अच्छा काम करने वाले एसआइटी शंभु भगत, सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इनमें गृह रक्षावाहिनी के जवान भी शामिल हैं. मुजफ्फरपुर : एसएसपी विवेक कुमार ने क्राइम कंट्रोल, विधि व्यवस्था और कांडों के निष्पादन में बेहतर कार्य करनेवाले कई […]

सम्मान. एसएसपी ने बढ़ाया जिले के पुलिसकर्मियों का हौसला

एसएसपी ने अच्छा काम करने वाले एसआइटी शंभु भगत, सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इनमें गृह रक्षावाहिनी के जवान भी शामिल हैं.
मुजफ्फरपुर : एसएसपी विवेक कुमार ने क्राइम कंट्रोल, विधि व्यवस्था और कांडों के निष्पादन में बेहतर कार्य करनेवाले कई थानेदार समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया है. एससपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में शामिल गृहरक्षावाहिनी के भी जवानों को पुरस्कृत करने का काम किया है. वहीं कार्य में लापरवाही बरतनेवाले पुलिसकर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
इन्हें मिला है सम्मान : अपराधियों की गिरफ्तारी व कांड के निष्पादन में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले एसआइटी के शंभु भगत, सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह, बोचहां थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन,ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, पानापुर ओपी अध्यक्ष नसीम अहमद, प्रवीण प्रभाकर, कुढ़नी के रमण कुमार, शफीर आलम, दारोगा राजेन्द्र किशोर सिंह, धनंजय शर्मा, विश्वमोहन चौधरी, अशोक कुमार दास, संतोष कुमार, मनोज कुमार देव, रामअयोध्या सिंह, मुनीलाल पासवान, चितरंजन सिंह, मदन कुमार सिंह, अरुंणजय कुमार, अजय कुमार, ललन सिंह, शंभु शर्मा, उदय सिंह, सुरेन्द्र कुमार मिश्र, टाइगर मोबाइल के कृष्ण कुमार गोपाल व संतोष कुमार, रंजीत कुमार यादव, शमीर मियां, सुजीत सिंह, सुभाष राम, अरविंद कुमार सिंह, मुख्तार सहनी, केदार सहनी,
विजय कुमार ओझा, प्रकाश कुमार यादव, अभयशंकर शर्मा, ध्रुवनाथ झा, शंकर कुमार पासवान, वीरेन्द्र पासवान, ब्रजेश नंदन पाठक, रविरंजन कुमार, रामज्ञान शर्मा, विकास कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, हरिशंकर शर्मा, बलबीर सिंह, सुनील कुमार सिंह, अजय कुमार सिह, अमित कुमार, सुरेन्द्र राम, वंशराज महतो, महेन्द्र प्रसाद, तपेश्वर यादव, सुनील कुमार दत्त, निर्मल कुमार, उदय कुमार, उमेश तिवारी, बद्री दुबे, जगतलाल, श्रवण सिंह, प्रकाश कुमार यादव, अभयशंकर शर्मा, सुंदर भगवान सिंह, अजय कुमार, सुजीत कुमार, महेश पासवान, जयप्रकाश शर्मा, शंभु शर्मा, मो. आलमगीर, बली हसन खां (मिठनपुरा), वानेश्वर किस्कू, विपिन चंद हांसदा, महेश कुमार तिवारी, शशिरंजन, मो. शरीफ, जगनंदन प्रसाद सिंह, रामविजय दुबे, राजेश कुमार, अरविंद चौधरी, सूर्यशेखर सिंह, विमलेश कुमार झा, कुमार गिरीश व रमण कुमार (नगर), परवेज आलम, बनारसी दास, विक्रम सिंह, उमेश ठाकुर, राधेश्याम मिश्र, सीताराम पासवान, बृजनंदन किशोर राय, विजय कुमार सिंह, सुनील कुमार दत्त (सिवाईपट्टी), सुजीत कुमार, मनोरंजन कुमार,
रामरूप सिंह, सुधीर कुमार सिंहा, संतलाल सिंह, पीएन साह, राजकुमार यादव, अवधेश कुमार, एकराम खां, कंचन भास्कर, विजय पासवान, उपेन्द्र कुमार शर्मा, मिथिलेश कुमार, राजनाथ सिंह (मुशहरी), रोहित कुमार सिंह, सुदामा जी पांडे, ब्रजेश नंदन, (कुढ़नी) उमेश मिश्रा, रंजीत कुमार व गजेन्द्र कुमार (तुर्की ओपी), अमित कुमार,लक्ष्मण राम,राजकिशोर सिंह,नमो नारायण,महावीर प्रसाद (मनियारी), रामजनम राम, प्रेम किशोर यादव, रामहृदय प्रसाद, राकेश कुमार (करजा), अखलेश्वर राय, रामनारायण सिंह, विजेन्द्र प्रसाद सिंह, पुरुषोतम पांडे (ब्रह्नपुरा), अमित कुमार, संजय प्रसाद, हरिओम चौधरी, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा (सकरा),
प्रमोद कुमार यादव (बरुराज), संजय पाठक (जैतपुर), अमित तिगा, शमशाद खां, लालबाबू राम, मनोज कुमार, भीम सिंह (पारू), सुजीत कुमार सिंह (देवरिया), फिरोज खां, हरिशंकर शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, मिथिलेश कुमार (सरैया), रघुनाथ नारायण, रामनिहोरा राम, अशोक कुमार सिंह (साहेबगंज), शत्रुधन दास, विजय कुमार दास (पानापुर, मीनापुर), रामप्रवेश कुमार, महेश्वर मंडल,गुरुदेव प्रसाद, विजय शंकर ओझा, विजेन्द्र कुमार सिंह, रामप्रवेश राम, बबन प्रधान, रामनंदन शर्मा, मंजर आलम सिद्दिकी, अंगद तिवारी (बाेचहां) समेत कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें