औराई : पड़ोस की लडकी से प्रेम विवाह करना रामखेतारी गांव के मो इरशाद को महंगा पड़ गया. उसे पंचों ने गांव छोड़ने का हुक्म सुना दिया. लौटने पर एक लाख रुपये जुर्माना देने की शर्त भी लगा दी. प्रेमी युगल गांव छोड़ बाहर रहने लगे. लेकिन जरूरी काम होने पर जब 12 सितंबर को इरशाद गांव लौटा, तो पंचों ने उसे बंधक बना लिया. छुड़ाने पहुंचे भाई को भी मारा पीटा. पुलिस ने दोनों भाइयों को मुक्त कराया. इसको लेकर इरशाद की मां ने गांव के 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया़ हालांकि, दो दिनों बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.
Advertisement
रखवालों ने समाज की इज्जत का िकया सौदा, कीमत लगायी एक लाख
औराई : पड़ोस की लडकी से प्रेम विवाह करना रामखेतारी गांव के मो इरशाद को महंगा पड़ गया. उसे पंचों ने गांव छोड़ने का हुक्म सुना दिया. लौटने पर एक लाख रुपये जुर्माना देने की शर्त भी लगा दी. प्रेमी युगल गांव छोड़ बाहर रहने लगे. लेकिन जरूरी काम होने पर जब 12 सितंबर को […]
इरशाद (20) ने इसी वर्ष पांच फरवरी को पड़ोस की सबा नाज परवीन (19) से सीतामढ़ी कोर्ट में शादी कर ली थी. यह गांव के लोगों को नागवार गुजरा. आनन-फानन में पंचायत हुई. पंचाें ने कहा कि दोनों ने गांव व समाज की इज्जत से खिलवाड़ किया है. इसलिए इन्हें गांव में रहने का हक नहीं. यदि ये गांव लौटते हैं तो इनके परिजन को एक-एक लाख रुपये बतौर जुर्माना देना होगा. पंचायत के डर से प्रेमी युगल सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में किराये के मकान में रहने लगे.
12 सितंबर को इरशाद गांव पहुंचा. पंचों को यह बात नागवार गुजरी. इसे पंचायत के फैसले का अपमान बता इरशाद को बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर जब उसके बड़े भाई शिक्षक महफुजुर रहमान पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. इरशाद की मां ने पुलिस को इसकी सूचना दी. औराई थाने से गयी पुलिस ने दोनों को मुक्त कराया. उक्त मामले में इरशाद की मां जुमराती खातून ने गांव के 13 लोगों पर मारपीट करने व गांव छोड़ने की धमकी देने का आवेदन दिया है.
इसमें गांव के ही शिक्षक मुजफ्फर इमाम, मो रेयाज, मो मुस्तकीम, मो नकीब, मो राजा, मो जाकिर, मो सद्दाम, नूर मोहम्मद, अमीरुल हसन, अनसारुल हसन, मो एजाज, अब्दुल मतीन व मो कमालुद्दीन को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष जंगो राम ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement