21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के भाई के बयान पर पूर्व मुखिया समेत नौ पर प्राथमिकी

पुलिस ने पूर्व मुखिया और उसके पुत्र को किया गिरफ्तार स्वर्ण व्यवसायी के शव का दोबारा पोस्टमार्टम मुजफ्फरपुर : कांटी के स्वर्ण व्यवसायी के शव का दोबारा पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर एसकेएमसीएच में दिन के उजाले में किया गया. पोस्टमार्टम में चार गोली लगने की पुष्टि हुई है. गोली सिर, गरदन, पीठ और कमर […]

पुलिस ने पूर्व मुखिया और उसके पुत्र को किया गिरफ्तार

स्वर्ण व्यवसायी के शव का दोबारा पोस्टमार्टम
मुजफ्फरपुर : कांटी के स्वर्ण व्यवसायी के शव का दोबारा पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर एसकेएमसीएच में दिन के उजाले में किया गया. पोस्टमार्टम में चार गोली लगने की पुष्टि हुई है. गोली सिर, गरदन, पीठ और कमर से थोड़ा ऊपर से लगी थी. पोस्टमार्टम में यह तथ्य भी सामने आया है कि अपराधियों ने शरीर में सटाकर नजदीक से गोली मारी थी. दोबारा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को संतुष्टि मिली.
स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या के बाद विधि व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका पर डीएम ने रविवार की रात में ही पोस्टमार्टम का आदेश दिया. देर रात करीब एक बजे यह प्रक्रिया पूरी हुई. लेकिन, पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सक ने शरीर में जो जख्म बताया, उससे परिजन संतुष्ट नहीं थे. शव का पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सक महमूद आलम अंसारी ने दो गोली लगने की बात बतायी थी. जबकि परिजन को इमरजेंसी में तैनात कर्मी ने सात गोली लगने की बात बतायी थी.
इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव ले जाने से इनकार कर दोबारा पोस्टमार्टम की मांग करने लगे. सोमवार को दोपहर एक बजे के करीब एफएमटी विभाग ने बोर्ड गठित कर शव का दोबारा पोस्टमार्टम हुआ.
पोस्टमार्टम से पहले परिजन को भी शव को देखा कर जख्म बताया गया. इसके बाद परिजन ने जख्म की फोटो ले लिया. उसके बाद बोर्ड के सदस्य पोस्टमार्टम कर परिजन को शव सौंप दिया. बोर्ड में एफएमटी विभाग के दो व पैथोलॉजी विभाग के एक चिकित्सक मौजूद थे. बोर्ड में चार गोली लगने की बात बतायी गयी है. वहीं, रात में पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने बताया कि उन्होंने परिजनों को गोली की संख्या नहीं बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें