मुजफ्फरपुर : दरभंगा व मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली पवन एक्सप्रेस अप एवं डाउन का ठहराव अब भगवानपुर स्टेशन पर भी होगी. पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो मिनट का ठहराव की मंजूरी दे दिया है. यह जानकारी सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने दी.
उन्होंने बताया कि 13 सितंबर से गाड़ी संख्या 11065 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दरभंगा पवन एक्सप्रेस 16.18 बजे भगवानपुर पहुंचेगी. वहां दो मिनट रुकने के बाद 16.20 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 11066 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस 21.25 बजे भगवानपुर पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद 21.27 बजे प्रस्थान करेगी.