मुजफ्फरपुर : चंदवारा कमरा मुहल्ला स्थित इमामबाड़ा के मौलाना सैयद मोहम्मद काजिम शबीब को फेसबुक पर गाली व धमकी दी गयी है. इतना ही नहीं, मौलाना के करीबी जाॅन रिजवी के घर पर परचा चिपकाया गया है. इस परचे में उन्हें गाली-गलौज करते हुए बीबी-बच्चे सहित जान से मार देने की धमकी दी गयी है. इस घटना से मौलाना के समर्थकों में आक्रोश है. मौलाना ने इसकी लिखित शिकायत नगर थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत से की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
फेक आइडी बनाकर दी गयी धमकी
मौलाना काजिम शबीब ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि मुहल्ले के नदीम इमाम व फिरोज अली इधर कुछ दिनों से उन्हें और उनके समर्थकों को गाली व धमकी दे रहे हैं. इधर उनको इसके आइडी से फेसबुक पर गाली और धमकी भी दी गयी है. इसको लेकर उनके समर्थकों में आक्रोश है. अगर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी तो उनके समर्थक और ऐसी घिनौनी हरकत करनेवालों के बीच संघर्ष हो सकता है.
पांच वर्षों से इमामबाड़ा की जमीन को लेकर है विवाद : कमरा मुहल्ला स्थित इमामबाड़ा की जमीन को लेकर मौलाना और मुत्तवली के बीच करीब पांच वर्षों से तकरार चल रहा है. मौलाना का आरोप है कि मुत्तवली आबिद असगर इमामबाड़े की जमीन की बिक्री करने की साजिश कर रहे थे, जिसका विरोध किया गया. इसके बाद से ही उन्हें धमकी मिल रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में इमामबाड़े की जमीन को बेचने के लिए इसकी सफाई करवा रहे थे. इसकी भनक लगते ही विरोध किया गया. इसके बाद वर्ष 2013 में सुपारी देकर उनकी हत्या की साजिश रची गयी थी. इसका भेद खुल गया था. इसके बाद कई बार उन्हें धमकी मिली. उन पर कई झूठे मुकदमे भी कराये गये.
पुलिस कर रही मामले की जांच : मौलाना काजिम शबीब की लिखित शिकायत की जांच पुलिस कर रही है. नगर थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत ने कमरा मुहल्ला स्थित मौलाना के घर और उनके समर्थक जॉन रिजवी के घर पहुंच कर मामले की जांच की. वहां चिपकाये परचे की भी तहकीकात की है. मुहल्ले में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है.