मनियारी में 23 कार्टन विदेशी शराब जब्त
Advertisement
शराब के साथ गिरफ्तार चालक थाने से फरार
मनियारी में 23 कार्टन विदेशी शराब जब्त मनियारी : स्थानीय पुलिस ने शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के बलरा किशुन गांव से टाटा मैजिक गाड़ी पर लदा 23 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. करीब ढाइ सौ लीटर शराब के साथ चालक को भी पुलिस ने दबोच लिया. हालांकि शौच का बहाना कर चालक […]
मनियारी : स्थानीय पुलिस ने शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के बलरा किशुन गांव से टाटा मैजिक गाड़ी पर लदा 23 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. करीब ढाइ सौ लीटर शराब के साथ चालक को भी पुलिस ने दबोच लिया. हालांकि शौच का बहाना कर चालक हथकड़ी निकाल भाग गया. इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कारोबारी की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि शनिवार की रात एस ड्राइव में प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम निकली थी. पकही गांव से आगे निकलने पर एसआइ लक्ष्मण राम ने दो बाइक से तीन लोगों को जाते देखा. शंका होने पर उसका पीछा किया. आगे जाने पर टाटा मैजिक गाड़ी (बीआर 06 जीबी 4744) रुकी देखी. बाइक सवार उससे बातें कर रहा था. इसपर एसआइ व एएसआइ महावीर प्रसाद ने गाड़ी को घेरा.
बाइक सवार यह देख भाग निकला. पूछताछ में संजय पासवान ने बताया कि यह शराब सोनबरसा गांव के गुड्डू ठाकुर व सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी सतीश कुमार की है. वे पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. मैजिक गाड़ी की सीट से पुलिस ने सतीश का मोबाइल भी बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हाजत नहीं रहने के कारण चालक संजय पासवान को तीन चौकीदारों शोभित राम, नागेंद्र पासवान व जटहू माझी की निगरानी में थाना परिसर में ही रखा गया. भोर में संजय ने शौचालय जाने की बात कही. चौकीदार उसे लेकर जाने लगा. इसी दौरान चुपके से हथकड़ी सरका वह भाग निकला.
चौकीदार ने शोर मचाया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भाग निकला. प्रभारी थानाध्यक्ष के बयान पर चालक व दोनों कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.दूसरी प्राथमिकी चौकीदार शोभित राम के बयान पर भागने वाले चालक संजय पासवान पर की गयी है. इसके साथ ही चाैकीदार की लापरवाही से थाना परिसर से कैदी के भागने के मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष ने तीनों चौकीदारों के खिलाफ एसएसपी से रिपोर्ट की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement