19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, बंद कराया शहर

मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेता केसरी नंदन शर्मा को गोली मारने के विरोध में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को बंद कराया. इस दौरान कई जगहों पर कार्यकर्ताओं व लोगों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. कुछ जगहों पर मारपीट की नौबत आ गयी. धर्मशाला चौक पर जाम में फंसने के […]

मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेता केसरी नंदन शर्मा को गोली मारने के विरोध में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को बंद कराया. इस दौरान कई जगहों पर कार्यकर्ताओं व लोगों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. कुछ जगहों पर मारपीट की नौबत आ गयी. धर्मशाला चौक पर जाम में फंसने के कारण एक महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया. बाद में जाम कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर महिला को अस्पताल पहुंचाया गया़

गोली मारे जाने के खिलाफ साेमवार सुबह करीब नौ बजे से ही एबीवीपी, भाजपा व बजरंग दल के कार्यकर्ता एलएस कॉलेज कैंपस में जुटने लगे. दस बजे तक
सड़क पर उतरे
सैकड़ों की संख्या में छात्र जुट गये. सबसे पहले करीब साढ़े दस बजे कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय को बंद कराया. उसके बाद एलएस कॉलेज को बंद कराते हुए कलमबाग चौक पहुंचे. वहां बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. टायर जलाकर पुलिस व सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इसके बाद एक-एक कर दुकानों को बंद कराया.
बंद में फंसी महिला ने कार में दिया बच्चे को जन्म
बंद के दौरान धर्मशाला चौक पर जाम में फंसी कार. महिला ने कार में ही बच्चे को जन्म दिया.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जाम कर किया हंगामा
कई जगहों पर कार्यकर्ता व लोगों
के बीच हुई तीखी नोकझोंक
हरिसभा चौक पर कार्यकर्ताओं व युवक के बीच हुई रोड़ेबाजी
सुबह नौ बजे से ही सड़क पर उतर आये एबीवीपी व भाजपा कार्यकर्ता
रविवार को अपराधियों ने छात्र नेता केसरी नंदन शर्मा को मारी थी गोली
कदम से कदम मिलाकर चले नगर विधायक
नगर विधायक सुरेश शर्मा एबीवीपी की ओर से शहर बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कल्याणी चौक पर सरकार विरोधी नारे भी लगाये.
रोड़ेबाजी में छात्र नेता घायल
कलमबाग चौक से कार्यकर्ता अघोरिया बाजार, आमगोला, हरिसभा चौक, कल्याणी, मोतीझील, धर्मशाला चौक, स्टेशन रोड, कंपनीबाग होते हुए सरैयागंज टावर पहुंचे. इस दौरान हरिसभा चौक पर एक स्थानीय युवक व कार्यकर्ताओं के बीच रोड़ेबाजी हुई, जिसमें एलएस कॉलेज अध्यक्ष राहुल कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गये.
कार्यकर्ता फिर कल्याणी चौक आ गये. दोपहर दो बजे कार्यकर्ताओं ने दुबारा गोबरसही चौक पर एनएच-77 को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें