23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरोमाइल फीडर का गिरा तार, बत्ती गुल

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच पावर स्टेशन अंतर्गत जीरोमाइल फीडर के लाइन टूट जाने के कारण सोमवार की रात में पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. मंगलवार को अहियापुर के पास तार बदले जाने के कारण फीडर को दस बजे से शाम तीन बजे तक शट डाउन में रखा गया था. इस कारण फीडर से जुड़े एक […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच पावर स्टेशन अंतर्गत जीरोमाइल फीडर के लाइन टूट जाने के कारण सोमवार की रात में पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. मंगलवार को अहियापुर के पास तार बदले जाने के कारण फीडर को दस बजे से शाम तीन बजे तक शट डाउन में रखा गया था. इस कारण फीडर से जुड़े एक दर्जन मोहल्ले में बिजली पानी के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम में बिजली मिलने के बाद लोगों को राहत मिली.

इधर, गुरुवार को आयी आंधी में बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति अभी तक सामान्य नहीं हो पाया है. 220 लाइन के चालू होने के बाद शहर के बिजली में सुधार तो हुआ, लेकिन ग्रामीण फीडरों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. मंगलवार को भीखनपुर ग्रिड को 35 व एसकेएमसीएच को 15 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराया गया. जबकि खपत 110 मेगावाट के करीब है.

पांच पर एफआइआर
बिजली बिल बकाया रखने वाले लोगों के लाइन काटो अभियान के तहत मंगलवार को शहर के अलग -अलग मोहल्लों में 45 लोगों की लाइन काट दी गयी है. इन पर 20.5 लाख बकाया था. उधर, बिजली चोरी के मामले में सरैयागंज के एक, कल्याणी के एक, मेहंदी हसन चौक के एक,चांदनी चौक में एक लोग पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन पर 2.25 लाख जुर्माना भी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें