21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल अतिक्रमण. सख्ती के बाद अस्पताल से खुद हटायीं झोंपड़ियां

मुजफ्फरपुर : बेघर करने से पहले हम लोगों को पहले कहीं बसाएं, तभी हम हटेंगे. अगर हमारा सामान तोड़ना है और हमें बेघर करना है तो कर दो, हमलोग नहीं हटेंगे. ये बातें सदर अस्पताल परिसर में झोंपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों ने कहीं. हाइकोर्ट के आदेश पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार जब पुलिस बल […]

मुजफ्फरपुर : बेघर करने से पहले हम लोगों को पहले कहीं बसाएं, तभी हम हटेंगे. अगर हमारा सामान तोड़ना है और हमें बेघर करना है तो कर दो, हमलोग नहीं हटेंगे. ये बातें सदर अस्पताल परिसर में झोंपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों ने कहीं. हाइकोर्ट के आदेश पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार जब पुलिस बल के साथ वहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. अस्पताल परिसर स्थित एएनएम क्वार्टर के पास झोंपड़ीनुमा घर को हटाने के लिए जब जेसीबी मशीन लगायी गयी तो लोग कर्मियों से उलझ गये.

हालांकि सभी झोंपड़ियों को गिरा दिया गया. बैंक रोड स्थित एएनएम स्कूल के पास सरकारी जमीन से अतिक्रमित हटाने के लिए पहुंचे पुलिस बल को भी विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि एक घंटा में जगह खाली कर दें, नहीं तो जेसीबी से घर व दुकानें गिरा देंगे.

एसडीओ के कड़े तेवर को देखते हुए कई लोग घर व दुकानें खाली करने लगे. लेकिन कुछ लोग अपनी झोंपड़ी नहीं हटाने पर अड़ गये. इसके बाद एसडीओ ने उन्हें जल्द ही कोई जगह खोज उस पर बसाने की बात कही. इसके बाद लोग अपना सामान हटाने को तैयार हुए. सदर अस्पताल की जमीन से चार दिन बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है. मंगलवार को भी सभी अतिक्रमण हुए जगह खाली नहीं हो सके थे. अभी भी कुछ जगहों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रख है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने कहा कि बैंक रोड में अतिक्रमित जमीन को वे खाली करा देंगे. विरोध के कारण वहां अतिक्रमण हटाने में दिक्कत आ रही है, लेकिन लोग अब खुद जमीन खाली कर रहे हैं.

सदर अस्पताल के पास 170 कट्ठा सरकारी जमीन है. इसमें करीब 70 कट्ठा जमीन अतिक्रमित है, जिसे खाली करायी जा रही है. अतिक्रमित जमीन को छोड़ने के लिए कई कर्मी एक दिन का समय मांग रहे थे. परिसर में ही झोंपड़ी बनाकर रह रहे एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने एसडीओ से झोंपड़ी हटाने के लिए एक दिन का वक्त मांगा, लेकिन एसडीओ नहीं माने. उन्होंने कहा कि सीएस लिख कर देंगी कि इसे छोड़ दिया जाये, तभी वह एक दिन का समय देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें