मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के बंदियों की मशरूम की फसल अब तैयार होने के कगार पर है. जल्द यहां से उत्पादित मशरूम बाजार में उतरेगा. मशरूम उन्नत हो, इसके लिए कैदी जोर-शोर से मेहनत कर रहे हैं.
जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि 30 कैदियों ने जेल के अंदर ही मशरूम की खेती की है. दस कैदियों ने इसका बीज तैयार किया है. बीज भी बाजार में उतारा जायेगा. इस खेती में महिला कैदी भी लगी हैं. सभी कैदियों को मशरूम की ट्रेनिंग दी गयी थी.
जेल में तैयार मशरूम को बाजार में उतारने के बाद उसे दूसरे राज्यों में भी भेजा जायेगा. इसके लिए दूसरे राज्यों के फाइव स्टार होटलों से संपर्क साधा जा रहा है. इन होटलों में सीधा मशरूम भेजा जायेगा. जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस साल बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती की गयी है. तैयार मशरूम उम्दा किस्म का है. इसकी कीमत अधिक होगी.