28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिशन करें या रैगिंग रोकें पाॅलिटेक्निक के शिक्षक

मुजफ्फरपुर: पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे नामांकन में सीनियर छात्रों ने रैगिंग कर कॉलेज की व्यवस्था की पोल खोल दी है. कॉलेज में एंटी रैगिंग स्कावयड केवल कागजों में ही है. अगर ऐसा नहीं होता तो गुरुवार को एडमिशन कराने आएं छात्रों को रैगिंग का शिकार नहीं होना पड़ता. शिक्षकों की कमी की वजह से […]

मुजफ्फरपुर: पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे नामांकन में सीनियर छात्रों ने रैगिंग कर कॉलेज की व्यवस्था की पोल खोल दी है. कॉलेज में एंटी रैगिंग स्कावयड केवल कागजों में ही है. अगर ऐसा नहीं होता तो गुरुवार को एडमिशन कराने आएं छात्रों को रैगिंग का शिकार नहीं होना पड़ता. शिक्षकों की कमी की वजह से पॉलीटेक्निक जूझ रहा है. ऐसे में शिक्षक एडमिशन करें, या रैगिंग रोके. उन्हें खुद भी नहीं समझ आ रहा है. क्योंकि महज छह शिक्षकों के भरोसे पॉलिटेक्निक के पांच ब्रांच हैं. उनमें भी दो शिक्षकों के पास दो अन्य पॉलिटेक्निक कॉलेज का प्रभार है.
स्लोगन के जरिये रोक रहे रैगिंग
पॉलिटेक्निक में बना एंटी रैगिंग स्क्वॉयड केवल कागजों में बनकर रह गया है. कॉलेज कैंपस में लिखे स्लोगन के जरिये रैगिंग रोकने की कोशिश की जा रही है. यह बात खुद प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर सिंह कह रहे हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज में एंटी रैगिंग स्कावयड बना है. इसमें आठ सदस्य शामिल हैं. बताया कि एडमिशन से पहले सुरक्षा की मांग एसएसपी से की गयी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा नहीं मुहैया करायी गयी.
पांच ब्रांच छह शिक्षक
पाॅलिटेक्निक कॉलेज में पांच ब्रांच हैं. इन ब्रांचों में सिविल में एक, मैकेनिकल दो, इलेक्ट्रिकल तीन शिक्षक हैं. इनमें मैकेनिकल के एक शिक्षक जमुई के राजकीय पॉलिटेक्निक में प्राचार्य पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इलेक्ट्रिकल के एक शिक्षक समस्तीपुर के पॉलिटेक्निक में प्राचार्य पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इलेक्ट्रनिक एंड कम्यूनिकेशन व कंप्यूटर साइंस में कोई भी शिक्षक नहीं है. इसकी वजह से छात्रों को काफी परेशानी भी हो रही है.
कॉलेज में रैगिंग रोकने के लिए टीम लगायी गयी है. सीनियर छात्रों को सख्त हिदायत भी दी गयी है. अगर वह रैगिंग करते हुए पकड़े जायेंगे तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
डॉ चंद्रशेखर सिंह, प्राचार्य
सभी ब्रांचों में सीटों की संख्या 66
पाॅलिटेक्निक के सभी पांचों ब्रांचाें में सीटों की संख्या ब ढ़ी है. पहले जहां सीटों की संख्या 60 थी. वही अब सीट बढ़ा कर 66 कर दी गयी है. इन ब्रांचों में एडमिशन का दौर भी चल रहा है. सभी ब्रांच में लगभग एडमिशन भी हो चुके हैं. 12 अगस्त तक एडमिशन की अंतिम तिथि थी, लेकिन कुछ छात्रों का एडमिशन छूट गया है. इसकी वजह से कॉलेज उन्हें एक और मौका देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें