28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खालिकपुर स्कूल में भोजन बंद, छात्रों ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के खालिकपुर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर छात्र व उसके परिजनों ने शुक्रवार को हंगामा किया है. स्कूल में चार दिनों से दोपहर का भोजन नहीं मिलने पर सभी अभिभावक व छात्र आक्रोशित थे. अभिभावकों ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार का तबादला […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के खालिकपुर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर छात्र व उसके परिजनों ने शुक्रवार को हंगामा किया है. स्कूल में चार दिनों से दोपहर का भोजन नहीं मिलने पर सभी अभिभावक व छात्र आक्रोशित थे. अभिभावकों ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार का तबादला दूसरे स्कूल में हो चुके हैं. वे करीब चार दिन से स्कूल नहीं आ रहे हैं. अभी तक वित्तीय प्रभार का आदान प्रदान नहीं हुआ है. इसके कारण स्कूल में मध्याह्न भोजन नहीं बनता है. स्कूल में तीन सौ के करीब छात्र पढ़ते हैं.
सभी बिना भोजन के ही पढ़ाई कर लौट जाते हैं. स्कूल का बाथरूम भी केवल शिक्षकों के लिए ही खोला जाता है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को बाहर का रूख करना पड़ता है. इससे छात्र को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अभिभावकों ने इसकी शिकायत कई जनप्रतिनिधियों से भी किया. लेकिन, जनप्रतिनिधियों के कहने पर भी शिक्षा विभाग ने छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. स्कूल प्रशासन कोई बात मानने को तैयार नहीं हुआ.

जनप्रतिनिधि जब स्कूल में आते हैं तो शौचालय का ताला उनके सामने दिखाने के लिए खोल दिया जाता है. वहीं, प्राचार्य से बात करने पर पता चला कि उनका तबादला किसी दूसरे स्कूल में हो गया है. वे मौखिक ही दूसरे स्कूल शिक्षक को चार्ज देकर चले गये. लेकिन, स्कूल में मौजूद शिक्षक को लिखित चार्ज नहीं मिलने के कारण वे स्कूल आते है, पढ़ा कर चले जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें