23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों की सेवा के लिए भक्तों का तांता

मुजफ्फरपुर : सरी सोमवारी में भक्ताें का रेला बाबा गरीबनाथ धाम की ओर जैसे-जैसे बढ़ रहा था. उनकी सेवा में शहर के स्वयं सेवी संगठन भी लगे हुए थे. आम गोला से लेकर चंद्रहटी गांव तक कांविरयों की सेवा के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. इनके अलावा पीजी हॉस्टल भाभा पीजी ब्वायज हॉस्टल वन […]

मुजफ्फरपुर : सरी सोमवारी में भक्ताें का रेला बाबा गरीबनाथ धाम की ओर जैसे-जैसे बढ़ रहा था. उनकी सेवा में शहर के स्वयं सेवी संगठन भी लगे हुए थे. आम गोला से लेकर चंद्रहटी गांव तक कांविरयों की सेवा के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. इनके अलावा पीजी हॉस्टल भाभा पीजी ब्वायज हॉस्टल वन के छात्राें ने मधौल पुल के पास कांवरियों की सेवा कर लोगों को दिल जीत लिया.

हॉस्टल के छात्र नायक सोनू, डब्बू, जुगनू, गोविंद, छोटू, सुभाष, दिंगबर, साजन ने कांविरयों की सेवा की. प्रजपति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सुख-शांति परिसर में कांवरियां शिविर लगाया गया. कांविरयों को जल, मिश्री, शरबत दिया गया. साथ ही डॉ एनकेपी सिंह व डॉ फणीश चंदू ने कांविरयों को इलाज किया. इस मौके पर प्रभारी बीके, सविता , बीके जयमाला बहन, बीके महेश भाई, भास्कर, अमित, विजय, किरण कुमार, एचएल गुप्ता, डॉ संजय पकंज, रामजीत प्रसाद, बिमल प्रसाद, बीएस मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे.

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से भी कांविरयों की सेवा के लिए शिविर लगाया गया. प्रदेश प्रवक्ता डॉ विनायक कुमार ने बताया कि मधौल में शिविर पूरे श्रावण मास चलता रहेगा. इस मौके पर सुधा डेयरी के डायरेक्टर वीरेंद्र राय, विद्यानंद सिंह, अभिषेक सिंह, डॉ विनायक कुमार, प्रशांत रंजन, कृपा शंकर शाही, आनंद कुमार, विक्रांत सिंह मौजूद रहे. लायंस क्लब ऑफ मोतीपुर की ओर से कांवरिया पथ स्थित चंद्रहटी गांव में भव्य कांवरियां शिविर लगाया गया. यह कांवरियां लगातार 19 वर्षाें से चलाया जा रहा है. कांवरियों को इस मौके पर नास्ता, नीबू पानी, दवा आदि दिया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल कुमार, राजेश, रेखा कुमारी, कैलाश नाथ गुप्ता, अर्चना शाह, आशुतोष कुमार, प्रशांत कुमार, मो अकबर, विक्रम आदि मौजूद रहे.

जन शक्ति पार्टी की ओर से डाॅक कांविरयां शिविर लगाया गया. कांवरियों को शरबत, गर्मपानी, बिस्कुट, चाय आदि दिया गया. इस मौके पर संस्था के सचिव बाल्मिकी प्रसाद, निशांत राय, देवानंद शाह, विश्वनाथ, मुकेश, विशाल राज, श्याम बिहारी पटेल, पकंज कुमार, अमित कुमार पटेल, चंदन, विकास, राकेश आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें