मुजफ्फरपुर: नेटवर्क सिक्यूरिटी सोल्यूशन कारोबार से जुड़ी नागपुर की कंपनी एएकेजी ने 25 जनवरी को एमआइटी कॉलेज में कैंपस सेलेक्शन आयोजन किया. इसमें आइटी, इसी व इलेक्ट्रिकल से जुड़े करीब एक सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के बाद कंपनी में जॉब के लिए कुल 29 छात्रों का चयन किया गया. इसमें 19 आइटी व 10 इसी के छात्र हैं.
प्लेसमेंट सेल के प्रमुख डॉ घनश्याम ठाकुर के अनुसार, कंपनी चयनित छात्रों को दो माह तक नागपुर में प्रशिक्षण देगी. इस दौरान छात्रों को स्टाइपेंड भी दिया जायेगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें वेब डेवलपर के पद पर बहाल किया जायेगा, जिसमें उन्हें सालाना छह लाख रुपये (सीटीसी) का पैकेज दिया जायेगा.