मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा बिहार काॅलोनी निवासी दीपक कुमार ने पत्नी के अपहरण को लेकर सीजेएम रामचंद्र प्रसाद की अदालत मे मामला दर्ज कराया है. इसमें सरैया थाना क्षेत्र के बघनगरी निवासी पंकज ठाकुर एवं उसके पुत्र केशव कुमार को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए सदर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. वादी दीपक कुमार ने कहा है कि मेरी शादी लगभग दो वर्ष पूर्व कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर करियात निवासी उमेश सिंह की पुत्री जूही कुमारी के साथ हुई थी.
1 अगस्त 2016 को घर से पूजा करने बाबा गरीबस्थान के लिए निकली. जब शाम तक नहीं लौटी तो ससुरजी से फोन कर पूछा कि जूही वहां पहुंची है तो वे बोले कि जूही यहां नहीं पहुंची है. तब घर जाकर देखा तो घर से कपड़ा व गहने भी गायब थे. बाद में लोगों ने बताया कि आपकी पत्नी को केशव के साथ भगवानपुर चौक पर बस में चढ़ते देखा गया है. जब आरोपित पंकज ठाकुर से इस संबंध में पूछने गया तो उसने कहा कि मेरा बेटा लेकर गया है, जो करना है कर लो. आरोपितों ने मेरी पत्नी का अपहरण उसे बेचने या अनैतिक कार्य कराने के उद्देश्य से किया है.