Advertisement
अगले सत्र से कॉलेजों में मिलेगी वाइ-फाइ की सुविधा
मुजफ्फरपुर: कॉलेज कैंपस में वाइ-फाइ का सपना नये सत्र में भी पूरा होता नहीं दिख रहा है. जुलाई माह से ही विवि के 39 अंगीभूत कॉलेजों में इसकी शुरुआत करनी थी, लेकिन अब तक विवि इस दिशा में कोई पहल नहीं शुरू कर सका है, जबकि विवि को सभी अंगीभूत कॉलेजों ने आंशिक रूप से […]
मुजफ्फरपुर: कॉलेज कैंपस में वाइ-फाइ का सपना नये सत्र में भी पूरा होता नहीं दिख रहा है. जुलाई माह से ही विवि के 39 अंगीभूत कॉलेजों में इसकी शुरुआत करनी थी, लेकिन अब तक विवि इस दिशा में कोई पहल नहीं शुरू कर सका है, जबकि विवि को सभी अंगीभूत कॉलेजों ने आंशिक रूप से वाइ-फाइ चलाने के लिए अपनी सूची भी सौंप दी है. वही दूसरी ओर विवि का तर्क है कि सरकार की ओर से कॉलेजों की सूची मांगी गई थी. वह सौंप दी गई. नये वित्तीय वर्ष में इसकी शुरुआत की जाएगी. ऐसे में थोड़ा और वक्त लग सकता है.
छात्रों की सुविधा के लिए शुरू करना था वाइ-फाइ : दिल्ली, हैदराबाद, इलाहाबाद जैसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित देश के कई राज्यों के विवि व कॉलेजों में छात्रों की सुविधा के लिए वाइ-फाइ सेवा की शुरुआत की गयी है. इसके बाद मेट्रों स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर भी फ्री वाइ-फाइ की शुरुआत हुयी. इसी तर्ज पर बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश भर के विवि व अंगीभूत कॉलेजों में नि:शुल्क वाइ-फाइ देने की योजना बनायी. योजना के बाद बीआरए बिहार को सरकार की ओर से पत्र भेजा गया. इसमें अंगीभूत कॉलेजों की जानकारी मांगी गयी. जून माह में ही सभी कॉलेजों ने विवि को सूची भी सौंप दी. इसका उद्देश्य था कि वाइ-फाइ को चलाने के लिए छात्र कॉलेज में मौजूद रहेंगे. और उन्हें देश दुनिया की जानकारी भी आसानी से हो नेट के जरिये मिल सकेगी.
पीजी के सभी 22 विभागों में शुरू होनी थी योजना : विवि के पीजी के सभी 22 विभागों में नैक मूल्यांकन के समय वाइ-फाइ योजना की शुुरुआत की गयी थी. नैक मूल्यांकन होने के बाद ही विभागों से वाइ-फाइ कनेक्शन को काट दिया गया. इसके बाद से किसी भी विभाग में योजना चालू नहीं हो सका. इसके लिए छात्रों का प्रतिनिधिमंडल भी कई बार विवि के अधिकारियों से मिला, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन देकर चुप करा दिया गया.
सरकार की ओर से कॉलेजों में वाइ-फाइ की शुरुआत नये सत्र से करनी थी. इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गयी है. सभी कॉलेजों ने सूची सौंप दी है. सरकार की ओर से नये वित्तीय वर्ष में इसकी शुरुआत हो जायेगी.
डॉ सतीश कुमार राय, प्रॉक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement