21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनदेई नदी का डायवर्सन बहा, नौ पंचायतों के एक लाख लोग प्रखंड मुख्यालय से कटे

औराई: औराई बाजार स्थित लखनदेई नदी पर आरसीसी पुल निर्माण को लेकर बना डायवर्सन पानी के दबाव के कारण मंगलवार की सुबह बह गया. इसके बह जाने से प्रखंड की नौ पंचायतों के करीब एक लाख लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. आवागमन कब चालू होगा, प्रखंड के कोई भी अधिकारी कुछ […]

औराई: औराई बाजार स्थित लखनदेई नदी पर आरसीसी पुल निर्माण को लेकर बना डायवर्सन पानी के दबाव के कारण मंगलवार की सुबह बह गया. इसके बह जाने से प्रखंड की नौ पंचायतों के करीब एक लाख लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. आवागमन कब चालू होगा, प्रखंड के कोई भी अधिकारी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं.
जिन पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कटा है. उनमें नया गांव, बभनगांवा, भरथुआ, जनाढ़, अतरार, अमनौर, सहिला बल्ली, परमजीवर-ताराजीवर, सरहचिया समेत नौ पंचायत शामिल हैं. इन पंचायतों के जरूरतमंद लोगों को रून्नीसैदपुर होकर औराई की लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. नया गांव के पंचायत के मुखिया उमा शंकर ंिसह व भरथुआ पंचायत की मुखिया पुष्पा भारती पचायतों के लोगों का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय तक जाने के लिए जहां पहले करीब नौ से दस किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती थी. अब लोगों को सीतामढ़ी होते हुए रून्नीसैदपुर होकर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ेगा. यानी 25 किलोमीटर दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ेगा. जनप्रतिनिधियों ने डीएम से इसकी मरम्मत का आग्रह किया है.
डायवर्सन बहने के बाद ग्रामीणों ने उक्त स्थान पर किसी तरह बांस की चचरी बनाकर पैदल चलने लायक बनाया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. डायवर्सन टूटने के बाद जमा पानी ने तेज रफ्तार से निकल रहा है.
इधर, सीओ रामजी राय ने बताया कि निर्माण एजेंसी को सूचना दे दी गयी है. उम्मीद है कि डायवर्सन जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा. यह सड़क औराई मुख्यालय से होते हुए बागमती उत्तरी तटबंध पर जाती है. इससे नौ पंचायतों के लोगों का आना-जाना होता है. पंचायत के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रखंड मुख्यालय में जाति, आवासीय, आय व जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में मुश्किलों का सामना करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें