भीड़ को संभालने के लिए हुआ लाठीचार्ज
भीड़ में रास्ता नहीं मिलने से गिरे कांवरिये, दो दर्जन से अधिक चोटिल
मुजफ्फरपुर. बाबा को जलाभिषेक करने आये कांवरियों के बीच रविवार की रात भगदड़ मच जाने से दो दर्जन से अधिक कांवरिये चोटिल हो गये. कांवरियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ीं. भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान सिटी एसपी व एसडीओ पूर्वी को हल्की चोटें भी आयीं. एक पुलिसकर्मी की आंख भी चोटिल हो गयी. घटना रविवार की रात्रि साढ़े तीन बजे गरीबनाथ मंदिर से 500 मीटर दूरी पर स्थित टावर चौक पर घटी. यहां कांवरियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 50 से अधिक पुलिस बल को 15 मिनट तक मशक्कत करनी पड़ी. लाठियां चलाने के बाद कांवरियों के बीच भगदड़ मची.
इसके कारण गिर जाने से दो दर्जन से अधिक कांवरिये चोटिल हो गये. हालांकि स्वयंसेवकों ने बाद में सहारा देकर उन्हें पंक्तिबद्ध कराया. बाबा को जलाभिषेक करने के लिए टावर चौक से पंक्तिबद्ध होने पहुंचे कांवरियों के बीच भगदड़ प्रशासनिक चूक की वजह से हुई. यहां कांवरियों को नियंत्रित करने व उन्हें पंक्तियों में लगाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल नहीं थे.
आठ दस पुलिस तैनात भी थे तो उनकी ड्यूटी इस काम में लगी थी कि कोई अनाधिकृत व्यक्ति या गाड़ी कांवरियां मार्ग में प्रवेश नहीं करे. रात्रि में जब अचानक चार-पांच हजार कांवरियों की भीड़ टावर चौक पर जमा हुई, तो यहां पैर रखने लायक भी जगह नहीं बची. कांवरियों के यहां पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी था. कांवरिये बिना पंक्तिबद्ध हुए आगे बढ़ना चाह रहे थे.