अब चार की जगह एक करोड़ 62 लाख में मिलेगी जमीन
Advertisement
अब चार की जगह एक करोड़ 62 लाख में मिलेगी जमीन
अब चार की जगह एक करोड़ 62 लाख में मिलेगी जमीन बेला औद्योगिक क्षेत्र में सस्ती हुई जमीन, सीतामढ़ी में महंगी मुजफ्फरपुर : बेला औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगानेवाले उद्यमियों के लिये बियाडा ने राहत दी है. उद्यमियों को अब उद्योग लगाने के लिये जमीन की अधिक कीमत नहीं चुकानी होगी. बियाडा ने बेला औद्योगिक […]
बेला औद्योगिक क्षेत्र में सस्ती हुई जमीन, सीतामढ़ी में महंगी
मुजफ्फरपुर : बेला औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगानेवाले उद्यमियों के लिये बियाडा ने राहत दी है. उद्यमियों को अब उद्योग लगाने के लिये जमीन की अधिक कीमत नहीं चुकानी होगी. बियाडा ने बेला औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिये जमीन की कीमत प्रति एकड़ चार करोड़ 45 लाख से घटा कर एक करोड़ 62 लाख पचास हजार प्रति एकड़ कर दी है, जबकि सीतामढ़ी के औद्योगिक क्षेत्र में जमीन की कीमत दो करोड़ 35 लाख 37 हजार प्रति एकड़ की है. इस अनुपात में बेला औद्योगिक क्षेत्र से अधिक कीमती जमीन सीतामढ़ी औद्योगिक क्षेत्र का बियाडा ने कर दिया है.
कुमारबाग में सबसे सस्ती हुई जमीन : कुमारबाग में उद्यमियों को अब प्रति एकड़ जमीन के लिये बियाडा को महज 19 लाख रुपये ही देने होंगे, जबकि बढ़े कीमत पर कुमारबाग में जमीन की कीमत प्रति एकड़ 80 लाख रुपये है. जिसे घटा कर बियाडा ने 19 लाख किया है. कुमारबाग में प्रति एकड़ जमीन की कीमत 19 लाख की है. कुमारबाग के बाद सस्ती जमीन सिवान में की गयी है. सिवान में प्रति एकड़ एक करोड़ दस लाख 97 हजार की गयी है. तीसरे स्थान पर बियाडा ने जमीन की कीमत रक्सौल की रखी है. रक्सौल में बियाडा ने जमीन की कीमत प्रति एकड़ एक करोड़ 24 लाख 62 हजार कर दी है. चौथे स्थान पर जमीन का कम रेट बेतिया का किया गया है. बेतिया में औद्योगिक क्षेत्र में जमीन की कीमत एक करोड़ 49 लाख चार हजार हो गयी है. जबकि राम नगर में जमीन की कीमत एक करोड़ 78 लाख 33 हजार हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement