मुजफ्फरपुर : करजा थाना के रुपौली गांव में जमीन विवाद में हुए दोहरे हत्याकांड में अनुसंधानक के आवेदन पर न्यायालय ने चार हत्यारोपितों के विरुद्ध वारंट व कुर्की जब्ती का आदेश जारी कर दिया है. इस मामले के एक आरोपित अनोज कुमार चौधरी रविवार को पश्चिमी डीएसपी के कार्यालय पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया था. बुधवार […]
मुजफ्फरपुर : करजा थाना के रुपौली गांव में जमीन विवाद में हुए दोहरे हत्याकांड में अनुसंधानक के आवेदन पर न्यायालय ने चार हत्यारोपितों के विरुद्ध वारंट व कुर्की जब्ती का आदेश जारी कर दिया है. इस मामले के एक आरोपित अनोज कुमार चौधरी रविवार को पश्चिमी डीएसपी के कार्यालय पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया था. बुधवार को अंजनी कुमार चौधरी और युगुल चौधरी के बीच मारपीट हुई थी. इस घटना में चार लाेग जख्मी हो गये थे.
इसमें युगुल किशोर चौधरी और उनके भाई शिवचंद्र चौधरी की स्थिति काफी गंभीर थी. स्थानीय लोगों ने घायल युगुल किशाेर, शिवशंकर चौधरी, रामबालक चौधरी,सुमन कुमार और सच्चु कुमार को इलाज के लिए प्रशांत अस्पताल में भरती कराया था. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने शिवचंद्र चौधरी
को मृत घोषित कर दिया था.
अगले दिन गुरुवार को इलाज के दौरान ही युगुल किशोर चौधरी की भी मृत्यु हो गयी थी. इस दोहरे हत्याकांड की प्राथमिकी युगुल किशोर चौधरी के पुत्र सुमन कुमार के बयान पर की गयी थी. मामले में अनोज कुमार चौधरी,अंजनी चौधरी, मोनू ,दीपक और विकास ठाकुर को हत्या का अभियुक्त बनाया गया था. हत्याकांड के एक अभियुक्त अनोज कुमार चौधरी रविवार को पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार के कार्यालय पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं शेष चार अभियुक्त अंजनी चौधरी,विकास ठाकुर,मोनू व दीपक फरार हैं. कांड के अनुसंधानक थानाध्यक्ष ने न्यायालय को आवेदन देकर हत्यारोपियों द्वारा घर से चल-अचल संपत्ति का स्थानांतरण करने की जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष के आवेदन पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने फरार चारों अभियुक्तों का वारंट व कुर्की आदेश जारी कर दिया है.