मेजरगंज: थाना क्षेत्र अंतर्गत सिजुआ गांव में गुरुवार की रात एक एसएसबी जवान का हाथ-पैर बांध कर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. जवान महेश राम प्रमोद बलिराम की पहचान महाराष्ट्र के गोलडिया जिले के डुग्गी पार्क थाना अंतर्गत वन टोला गांव निवासी के रूप में हुई है, जो एसएसबी की 20वीं वाहिनी में शामिल होने के बाद सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा लालबंदी कैंप में पदस्थापित था.
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसबी के सहायक सेनानायक नीरज चंद, माधोपुर कैंप के सहायक सेनानायक विनय कुमार सरकार व स्थानीय थानाध्यक्ष अनंत राम ने सिजुआ गांव में छापेमारी कर सुनील राय के घर से जवान का शव बरामद कर जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना को लेकर सहायक सेनानायक श्री सरकार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सुनील राय, उसकी मां शिव दुलारी देवी, बहन अनिता कुमारी व छोटा भाई निरंजन कुमार समेत अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपित फरार है. घटना को लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गरम है.
अधिकांश लोगों का कहना है कि पूर्व में उक्त जवान की तैनाती सिजुआ बॉर्डर पर थी. उस दौरान जवान का आना-जाना सुनील के घर पर था. जवान के बार-बार घर पर आने को लेकर ग्रामीणों ने कई दफा आपत्ति भी व्यक्त की थी. किंतु जवान अपनी दबंगई दिखा कर ग्रामीणों को चुप रहने पर मजबूर कर देता था. इधर छह माह पूर्व जवान का स्थानांतरण लालबंदी कैंप पर हो गया. यहां बता दें कि जवान ने 12 अप्रैल से लंबी अवधी का अवकाश लिया था. अवकाश पर रहने के बाद भी अपने घर जाने के बजाए वह सिजुआ गांव में था.
इधर सुनील का कहना है कि घटना की रात वह 12 बजे अपने घर लौटने पर देखा कि उसकी बहन का कमरा खुला है. अंदर से आवाज आ रही थी. अंदर जाने पर जवान को देखने के बाद वह और उसकी बहन जोर-जोर से चिल्ला कर शोर मचाने लगे. ग्रामीणों ने एकत्रित होने के बाद उसको घर से बाहर निकाल कर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. वहां मारपीट कर जवान की हत्या कर दी गयी. बताया कि घटना के वक्त उसकी मां अपने मायके गयी हुई थी.
इस बाबत एसएसबी के सहायक सेनानायक नीरज चंद ने कहा कि मामले की जांच विभागीय नहीं, बल्कि पुलिस कर रही है. पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है. जवान 12 अप्रैल से 60 दिनों के अवकाश पर था. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बैंक से ऋण लेने के सिलसिले में वह घर जाने के बाद दूसरी दफा सीतामढ़ी आया था.
* ग्रामीण बता रहे, प्रेम-प्रसंग का मामला
* महाराष्ट्र निवासी है एसएसबी जवान
* लालबंदी बॉर्डर पर था तैनात
* 12 अप्रैल से था अवकाश पर
* प्राथमिकी दर्ज, चार नामजद एक गिरफ्तार