मुजफ्फरपुर : शिया वक्फ बोर्ड की करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवर हुसैन ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पावर हाउस चौक निवासी नैयर अहमद, नुरूल हुदा, कमरूल हुदा, मोतीऊर रहमान, अब्दुल तालीब, न्याज अहमद, […]
मुजफ्फरपुर : शिया वक्फ बोर्ड की करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवर हुसैन ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पावर हाउस चौक निवासी नैयर अहमद, नुरूल हुदा, कमरूल हुदा, मोतीऊर रहमान, अब्दुल तालीब, न्याज अहमद, शमीम अहमद, नसीम अहमद, अजहर इस्लाम, शमशुल हक, सोनू, गुड्डू, नजीमुद्दीन, अासीन, अजमुतल्ला, वर्कतुल्ला और रमहतुल्ला को आरोपी बनाया है.
दर्ज प्राथमिकी के आधार काजीमोहम्मदपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अरुणजय कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं.
दर्ज प्राथमिकी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया है कि काजीमोहम्मदपुर थाना के पावर हाउस चौक पर वक्फ के सफदर हुसैन स्टेट बोर्ड की करोड़ों की जमीन है. इस पर सभी नामजद आरोपित जबरन कब्जा कर हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. कई बार इनसे जमीन को खाली करने का आग्रह किया गया, लेकिन उक्त जमीन पर दिनोंदिन अतिक्रमणकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है. वे जबरन उक्त जमीन को हड़पना चाह रहे हैं. मामले के अनुसंधानकर्ता सह प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी के दिये लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.