27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में दरवाजा नॉक कर लेंगे लोगों का ब्लड सैंपल

फाइलेरिया की खोज के लिए स्वास्थ्य विभाग का अभियान स्वास्थ्य विभाग ने रात में बीमारी के जीवाणु सक्रिय होने के कारण सैंपल लेने का निर्णय है. मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग के तकनीशियन अब आधी रात को दरवाजा नॉक कर लोगों का ब्लड सैंपल लेंगे. रात्रि दस बजे के बाद विभाग के कर्मी गांवों में घूम-घूम […]

फाइलेरिया की खोज के लिए स्वास्थ्य विभाग का अभियान

स्वास्थ्य विभाग ने रात में बीमारी के जीवाणु सक्रिय होने के कारण सैंपल लेने का निर्णय है.
मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग के तकनीशियन अब आधी रात को दरवाजा नॉक कर लोगों का ब्लड सैंपल लेंगे. रात्रि दस बजे के बाद विभाग के कर्मी गांवों में घूम-घूम कर लोगों का ब्लड लेंगे. विभाग का उद्देश्य लोगों में फाइलेरिया की खोज करनी है. बीमारी का जीवाणु वाउचेरिया वेनक्रफ्टी के रात में ही एक्टिव होने के कारण विभाग ने रात में ब्लड सैंपलिंग का निर्णय लिया है. इसके लिए मलेरिया विभाग की ओर से फिलहाल चार स्थायी व चार अस्थायी सेंटर बनाये गये हैं. कर्मी लोगों का ब्लड लेकर इसी सेंटर पर आयेंगे.
इन स्थलों पर बनेगा सेंटर : लोगों का ब्लड सैंपल के लिए मीनापुर के मझौलिया, मुशहरी के प्रह्लादपुर, कांटी के हरचंदा व शहरी क्षेत्र में सिकदंरपुर, अस्स्थायी सेंटरों में सकरा के सुजावलपुर, मड़वन के करजा डीह, सरैया के शिवबनिया गिजास रेपुरा व शहरी क्षेत्र में मझौलिया का चयन किया गया है.
जीवाणु के रात में सक्रिय होने के कारण ब्लड सैंपलिंग रात में करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि यह कार्य थोड़ा मुश्किल है. रात में कर्मी लोगों के घर जाकर ब्लड लेंगे. सात दिनों में चार हजार ब्लड सैंपलिंग का लक्ष्य रखा गया है. आशा के माध्यम से पहले से प्रचार कराया गया है, जिससे कर्मियों को रात में किसी के घर जाने में परेशानी नहीं हो.
डॉ सतीश कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें