Advertisement
पूर्व थानाध्यक्ष व व्यवसायी का होगा नार्को टेस्ट
मुजफ्फरपुर : नवरुणा कांड की जांच कर रही सीबीआइ सुदीप चक्रवर्ती व राकेश सिन्हा पप्पू के बाद केस के जांच अधिकारी रहे जितेंद्र कुमार के अलावा व्यवसायी विकास अग्रवाल का भी नार्को व ब्रेन मैंिपग टेस्ट करायेगी. इसके लिए सीबीआइ ने कोर्ट के माध्यम से इन दोनों को नोटिस दिया है. बताया जाता है कि […]
मुजफ्फरपुर : नवरुणा कांड की जांच कर रही सीबीआइ सुदीप चक्रवर्ती व राकेश सिन्हा पप्पू के बाद केस के जांच अधिकारी रहे जितेंद्र कुमार के अलावा व्यवसायी विकास अग्रवाल का भी नार्को व ब्रेन मैंिपग टेस्ट करायेगी. इसके लिए सीबीआइ ने कोर्ट के माध्यम से इन दोनों को नोटिस दिया है. बताया जाता है कि जितेंद्र व विकास ने टेस्ट के लिए सहमति जता दी है. सीबीआइ दोनों को जल्द ही टेस्ट के लिए गांधीनगर ले जायेगी.
दर्जन भर का टेस्ट. नवरुणा कांड में सीबीआइ की ओर से एक दर्जन लोगों का ब्रेन मैंिपग व नार्को टेस्ट कराये जाने की चर्चा है. इसके लिए सीबीआइ के विशेष न्यायालय में आवेदन देने की भी बात हो रही है. जांच एजेंसी मामले में अबतक छह लोगों को ब्रेन मैंिपग व नार्को टेस्ट के लिए नोटिस दे चुकी है. इनमें दो लोग रमेश कुमार बबलू व ब्रजेश कुमार ंिसह ने टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है. नवरुणा के चाचा सुदीप चक्रवर्ती और वार्ड पार्षद के पति राकेश सिन्हा पप्पू का गांधीनगर में नार्को व ब्रेन मैंिपग टेस्ट हो चुका है.
नौ का हुआ था पॉलीग्राफी टेस्ट
जांच अधिकारी रहे जितेंद्र प्रसाद समेत नौ लोगों का मामले में पॉलीग्राफी टेस्ट हो चुका है. जितेंद्र कुमार व रमेश कुमार बबलू से पूछताछ में सही जवाब नहीं मिला था. इसकी वजह से इनका पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया था, लेकिन टेस्ट में कुछ नहीं मिला, तो अब सीबीआइ ने इनका ब्रेन मैंिपग और नार्को टेस्ट कराने का फैसला लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement