इसके बाद उनकी घोषित संपति काला धन नहीं माना जायेगा. उक्त बातें आयकर आयुक्त संजय शिवम ने गुरुवार को आयकर विभाग में कारोबारियों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति आय की घोषणा करता है, उनका नाम-पता गोपनीय रखा जायेगा. आयुक्त शिवम ने कहा कि प्रधानमंत्री का सख्त निर्देश है कि काला धन को घोषित कराया जाये. विभाग के सारे अधिकारी इस बात को जन-जन में फैला रहे हैं. 30 सितंबर तक जो लोग संपति की घोषणा नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई तय है.