मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड के समीप करीब आधे घंटे तक प्रेमी युगल ने हंगामा मचाया. इतना ही नहीं उन्होंने माता-पिता को अपहर्ता बताकर स्थानीय लोगों की मदद से मारपीट करने तक की नौबत खड़ा कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को थाने पर ले आयी. जहां दोनों […]
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड के समीप करीब आधे घंटे तक प्रेमी युगल ने हंगामा मचाया. इतना ही नहीं उन्होंने माता-पिता को अपहर्ता बताकर स्थानीय लोगों की मदद से मारपीट करने तक की नौबत खड़ा कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को थाने पर ले आयी.
जहां दोनों को परिजन के हवाले कर दिया. हालांकि इस संबंध में किसी भी पक्ष के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. थानाध्यक्ष मनाेज कुमार देव ने बताया कि छात्र ने अपना नाम रवि कुमार बताया है. वह दरभंगा बहेड़ी के उज्जैन का रहने वाला है, जबकि छात्रा भी उसी गांव की रहनेवाली है.
इमलीचट्टी बस स्टैंड पर पकड़ाया
रवि कुमार छात्रा को शुक्रवार को ही घर से भगा लिया था. दोनों भाग कर गया जानेवाले थे. वह जीरोमाइल स्थित एक होटल में रात को ठहरे हुए थे और सुबह सरकारी बस स्टैंड से गया की बस पकड़ जानेवाले थे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों के भागने के बाद खोजबीन की जा रही थी. इस बीच जानकारी मिली की वह मुजफ्फरपुर में ठहरे हुए हैं. जिसके बाद परिजन सुबह पहुंच बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर दोनों की तलाश कर रहे थे. इसी बीच दोनों सरकारी बस स्टैंड के पास खड़े दिखे.
परिजन को देख शोर मचाने लगे
बस पड़ाव पर दोनों को जब परिजन ने पकड़ अपने साथ ले जाने लगे तो अपहर्ता बता कर शोर मचाने लगे. इस बीच स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गये और परिजनों को घेर लिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव बहेड़ी थाना से संपर्क साधा, जहां से दोनों के गायब होने की बात बतायी. इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर थाने पर ले आया.
ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत इमलीचट्टी बस स्टैंड
की घटना
दरभंगा बहेड़ी के रहनेवाले हैं प्रेमी युगल
पुलिस ने किया परिजन के हवाले