मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला को लेकर इस बार मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी (एस्सेल) अपनी तरफ से कुछ ज्यादा ही तैयारी करने में जुटा है. शिव भक्तों को अंधेरी रात में पैदल चल बाबा नगरी तक नहीं पहुंचना पड़े.
Advertisement
तुर्की से गरीबनाथ मंदिर तक लगेगा एलटी एबी केबुल तार
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला को लेकर इस बार मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी (एस्सेल) अपनी तरफ से कुछ ज्यादा ही तैयारी करने में जुटा है. शिव भक्तों को अंधेरी रात में पैदल चल बाबा नगरी तक नहीं पहुंचना पड़े. इसके लिए एस्सेल तुर्की चौक से बाबा नगरी गरीबनाथ धाम तक जितने भी एलटी ओपेन तार है. […]
इसके लिए एस्सेल तुर्की चौक से बाबा नगरी गरीबनाथ धाम तक जितने भी एलटी ओपेन तार है. उन सभी को बदलने का फैसला लिया है. काम बड़ी तेजी से शुरू भी हो गया है. एक सप्ताह के भीतर इसे पूरा हो जाने की उम्मीद है. इसके अलावा जितने भी जर्जर पोल है. उन सभी पोल को भी एस्सेल बदलने का काम प्रारंभ कर दिया है.
बिजनेस हेड रमणिक टेंग खुद तुर्की से लेकर बाबा नगरी तक के इलाके का निरीक्षण कर जहां-जहां बिजली से संबंधित परेशानियां है. उन सभी को फाइंड आउट करते हुए अधिकारियों को ठीक करने का निर्देश दिया है.
बिजनेस हेड ने बताया कि सुरक्षित बिजली सप्लाई हो सके. इसके लिए एलटी को एबी केबुल वायर में बदल दिया गया है. इसके अलाव जो बिजली से संबंधित जो भी समस्याएं है. उसे ठीक कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement