Advertisement
कांवरिया व भक्तों को एफएम रेडियो से मिलेगी जानकारी
मुजफ्फरपुर: श्रावण मास में कांवरियों व भक्तों को जानकारी एफएम रेडियो से मिलेगी. गरीबनाथ मंदिर की ओर से कांवरियों व भक्तों को यह बताया जायेगा कि मंदिर में जलाभिषेक कैसे करना है. रेडियो पर यह अपील की जायेगी कि लोकल कांवरिये पहले बाहर के कांवरियों को जलाभिषेक करने दे. वे रात ढलने के बाद मंदिर […]
मुजफ्फरपुर: श्रावण मास में कांवरियों व भक्तों को जानकारी एफएम रेडियो से मिलेगी. गरीबनाथ मंदिर की ओर से कांवरियों व भक्तों को यह बताया जायेगा कि मंदिर में जलाभिषेक कैसे करना है. रेडियो पर यह अपील की जायेगी कि लोकल कांवरिये पहले बाहर के कांवरियों को जलाभिषेक करने दे.
वे रात ढलने के बाद मंदिर में प्रवेश करें. इसके अलावा कांवरियों को पंक्तिबद्ध आने, कांवरियों के लिए सेवा शिविर की जगह, उपचार की जगह, उनका मार्ग व यातायात व्यवस्था की भी जानकारी पूरे महीने रेडियो से दी जायेगी. मंदिर प्रबंधन की ओर से यह अपील 15 जुलाई से 15 अगस्त तक जारी रहेगी. यह निर्णय रविवार को गरीबनाथ मंदिर न्यास ने मंदिर परिसर में बैठक कर लिया. सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि एफएम रेडियो के माध्यम से महीने भर भक्तों को जानकारी मुहैया कराया जायेगा. बैठक में न्यास के सचिव एन केसिन्हा, सदस्य डॉ संजय पंकज, सुरेश चाचान, गोपाल फलक व पुजारी पं.विनय पाठक शामिल थे.
मंदिर की ओर से 500 स्वयंसेवक करेंगे सेवा. ट्रस्ट की बैठक में 500 स्वयं सेवकों से सेवा लेने पर सहमति बनी. ये सदस्य मंदिर के गर्भ गृह से लेकर मंदिर के बाहर तक कांविरयों की व्यवस्था संभालेंगे. मंदिर की ओर से सभी स्वयंसेवकों को आइ कार्ड जारी किया जायेगा. श्रावण के बाद सेवा दल के सभी सदस्यों को न्यास समिति की ओर से सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जायेगा. साथ ही डीएन स्कूल में श्रावण माह के हर रविवार को स्थानीय कलाकरों की ओर से जागरण व प्रत्येक बुधवार को मंदिर सत्संग भवन में शास्त्रीय संगीत के आयोजन पर सहमति बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement