मुजफ्फरपुर: नगर पुलिस ने मंगलवार की रात सरैयागंज इलाके के रिहायशी इलाके में सिलिंडर कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इंडियन ऑयल के 14.2 किलो ग्राम का 18 बड़ा व करीब 200 से अधिक पांच किलो ग्राम का छोटा सिलिंडर जब्त किया है. इस मामले में संचालक राजेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी थी.
जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि सरैयागंज इलाके में बड़े सिलिंडर की कालाबाजारी की जा रही है. अवैध रुप से वहां पर छोटे सिलिंडर का भी भंडारण किया गया है. सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट के साथ दारोगा मनोरंजन कुमार व सैप बल के साथ छापेमारी की. पत्रलय वाली गली के अंदर एक मकान के दो कमरों से पुलिस ने 200 से अधिक पांच किग्रा का सिलिंडर जब्त किया है. सिलिंडर को बोरा में पैक कर रखा गया था. वहीं मौके से 18 बड़ा सिलिंडर भी जब्त किया गया है.
पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान राजेश ने चकमा देने का प्रयास किया गया. गोदाम को बाहर से ताला लगा कर वह भाग रहा था. पूछने पर उसने कहा कि गोदाम उसका नहीं है. लेकिन उसके जेब से मिले चाबी से गोदाम का ताला खुल गया. पुलिस मकान मालिक से भी पूछताछ करेगी कि किस प्रकार से रिहायशी इलाके में छोटे सिलिंडर का अवैध भंडारण किया गया है. पुलिस का कहना है कि कई माह से यह कालाबाजारी की जा रही थी. सरकार ने भी छोटे सिलिंडर की खुले में बिक्री पर रोक लगा रखी है. थानाध्यक्ष का कहना है कि हाल के नक्सली घटनाओं में भी छोटे सिलिंडर का उपयोग किया गया है. इतने बड़े पैमाने पर छोटे सिलिंडर का मिलना जांच का विषय है. बुधवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर संचालक से विस्तृत पूछताछ की जायेगी. यह भी जांच की जा रही है कि 18 बड़े सिलिंडर कहीं चोरी की तो नहीं है.
अवैध है छोटा सिलिंडर
बाजार में बिकने वाला छोटा सिलिंडर अवैध है. यह पेट्रोलियम कंपनी द्वारा निर्मित नहीं है. इसमें पांच किलो गैस भरे जाने की बात कही जाती है, लेकिन इसमें 3 से 3.5 किलो गैस ही भरा जाता है. पेट्रो मैक्स, छात्र व छोटा परिवार वाला खाना बनाने के लिए उपयोग करते हैं.
चोरी से मिलता है छोटा सिलिंडर : प्रतिबंध के बाद भी छोटा सिलिंडर बाजार में आसानी से उपलब्ध है. कोई भी गैस चुल्हा बेचने व उसे बनाने वाले दुकानदार इसकी चोरी से बिक्री करते हैं. बाजार में 400 से 1000 रुपये तक में यह उपलब्ध है.
पेट्रोल पंप पर बिक्री : मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्री ने पांच किलो वाले सिलिंडर की बिक्री की शुरुआत एक पेट्रॉल पंप पर की. अब पांच किलो का सिलिंडर पूरे देश में 50392 पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं इस सिलिंडर के लिए लोगों को सिक्योरिटी मनी भी डिपोजिट करनी होगी.