मुजफ्फरपुर: पैक्सों में धान की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन किसी भी प्रखंड मुख्यालय में क्रय केंद्र नहीं खोला गया है. धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने से पैक्सों को काफी नुकसान हो रहा है. धान की खरीदारी पैक्सों के लिए घाटे का सौदा हो रहा है.
पैक्स सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक से ऋण लेकर धान की खरीदारी कर रहे हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र ठाकुर ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को पत्र लिख कर क्रय केंद्र खोलने के लिए पहल करने को कहा है. दोनों अधिकारियों से जल्द से जल्द धान क्रय केंद्र खोलने के लिए कहा है.
धान क्रय नहीं खोले जाने की सूचना जिला पदाधिकारी को भी दी गई है. डीसीओ का कहना है कि पैक्सों को किसानों से धान इकट्ठा कर रखना भी मुश्किल हो रहा है. धान खरीद कर कहां रखा जाये, यह काफी कठिन सवाल है. प्रखंडों के कई गोदाम में पुराने धान ही पड़े हैं. पैक्सों को भाड़े के गोदाम में धान रखना पड़ रहा है. पैक्स इसकी शिकायत विभाग से कर रहे हैं. डीसीओ ने पैक्सों की शिकायत पर अमल शुरू करते हुए पदाधिकारियों को पत्र भेजा है.