Advertisement
पीजी में नामांकन फीस बढ़ने के बाद हॉस्टल फीस में होगी वृद्धि
मुजफ्फरपुर:पीजी में नामांकन फीस बढ़ने के बाद अब हॉस्टल की फीस बढ़ोतरी की तैयारी विवि ने शुरू कर दी है. पीजी गर्ल्स से लेकर पीजी हॉस्टल में नये सत्र से फीस बढ़ने के आसार हैं. पीजी हॉस्टल में रहनेवाले छात्रों को ढाई गुना से ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है, क्योंकि पीजी हॉस्टल के छात्रों […]
मुजफ्फरपुर:पीजी में नामांकन फीस बढ़ने के बाद अब हॉस्टल की फीस बढ़ोतरी की तैयारी विवि ने शुरू कर दी है. पीजी गर्ल्स से लेकर पीजी हॉस्टल में नये सत्र से फीस बढ़ने के आसार हैं. पीजी हॉस्टल में रहनेवाले छात्रों को ढाई गुना से ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है, क्योंकि पीजी हॉस्टल के छात्रों की, जो फीस मौजूदा समय में है, उससे हॉस्टल का खर्च नहीं निकल पा रहा है. हॉस्टल की फीस बढ़ोतरी लगभग 40 से ज्यादा समय से नहीं हो सका है. इसकी वजह से छात्रों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं. हालांकि, इस पर विवि छात्रों से भी रायमशविरा करेगा.
सात हॉस्टलों से मिलते हैं आठ लाख से भी कम
बीआरए बिहार विवि में पीजी के कुल सात हॉस्टल हैं. इनमें पीजी गर्ल्स के तीन और ब्वायज के चार हॉस्टल हैं. इन हॉस्टलों से प्रति छात्र एक साल का 1550 रुपये विवि वसूलता है. इसमें छात्रों को न्यूज पेपर, टीवी, जेनरेटर, बिजली, पानी आदि की सुविधा विवि प्रशासन देता है. इन हॉस्टलों से विवि को आठ लाख से भी कम राशि मिलती है, जबकि इस खर्चें से हॉस्टल में तैनात कर्मियों का वेतन तक नहीं हो पाता. आऊटसोर्सिंग पर रखे गये कर्मियों को अपने भुगतान के लिए दौड़ना पड़ता है.
35 से 40 लाख के बीच है खर्च
विवि के अधिकारियों की माने तो हॉस्टल में एक साल का खर्च करीब 35 से 40 लाख रुपये के बीच है. इसकी वजह से हर समय में हाॅस्टल में असुविधा रहती है. यही वजह है कि छात्र हमेशा हॉस्टल की सुविधाओं को लेकर अांदोलन भी करते रहते हैं. कई सालों से हॉस्टल के फीस में बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके कारण हॉस्टल में सालों से कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ. मौजूदा समय में हॉस्टलों की छत व दीवार तक टूट गये हैं. अधिकारियों की माने तो हॉस्टल के खर्च के लिए सरकार की ओर से कोई राशि नहीं मिलती है. न ही यूजीसी की ओर से इस मद में कोई राशि मिलती है.
छात्रों से भी विवि लेेगा राय
हॉस्टल में फीस बढ़ोतरी से पहले विवि के अधिकारी हॉस्टल के छात्रों से भी बात करेंगे. अधिकारी नहीं चाहते हैं कि फीस वृद्धि के बाद छात्र फिर से उग्र आंदोलन करें. मौजूदा समय में पीजी की फीस बढ़ोतरी को लेकर काफी विरोध का सामना करना पड़ा है. यही वजह है कि विवि बातचीत के बाद फीस बढ़ोतरी करेगा. लेकिन यह तय है कि नये सत्र से हॉस्टल में फीस बढ़ोतरी होगी.
फीस में हो चुकी है बढ़ोतरी
पीजी में नामांकन के लिए पहले ही फीस में विवि बढ़ोतरी कर चुका हैं. पहले पीजी नामांकन के लिए 282 रुपये देने पड़ते थे. लेकिन मौजूदा समय में उन्हें 2750 रुपये देने होंगे. विवि ने पीजी के सभी विभागों को इसका पत्र भी सौंप दिया है. इसका विरोध भी छात्र कर रहे हैं. लेकिन विवि की ओर से यह दलील दी गयी है कि फीस बढ़ाने का फैसला राजभवन का है. इसमें विवि कुछ नहीं कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement